
CG Weather Update: अगले 48 घंटों में प्रदेश में होगी भयंकर बारिश, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
cg weather update रायपुर। प्रदेश के लोगों में गर्मी भरी उमस से राहत की सांस ली हैं। राजधानी रायपुर में देर रात से सुबह तक हुई बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया हैं। आज सुबह से ही आसमान में बदल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग (Weather Update) ने आज भी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की (monsoon alert) संभावना जताई है। बीते दिन यानी सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक ऊपर चला गया था। वहीं 2 दिनों तक तापमान बढ़ने की संभावना हैं। जिसके बाद मानसून की गतिविधियां फिर बढ़ेंगी। जिसके बाद भारी बारिश होगी।
पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम सामान्य रहा। जिसके चलते भारी वर्षा की स्थिति कहीं नहीं बनी। बैकुंठपुर, रामानुजगंज व सोनहत में ही 20 मिमी (monsoon update) वर्षा हुई। साथ ही कुछ जगहों पर सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई। रायपुर में भी पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बौछारें पड़ीं।
अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना
CG Weather Update: मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच जिले में अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जो कुछ दिनों में ही छत्तीसगढ़ में दस्तक दे सकता हैं। जिसके मुताबिक 15 जुलाई के बाद जिले में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के बाद के साथ ही तापमान में गिरावट हुई हैं लेकिन सोमवार को लोगों ने चिपचिपी गर्मी भी महसूस की।
जिलों का तापमान
CG Weather Update: प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के बीच दिन का तापमान सामान्य से अधिक 33.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। साथ ही बिलासपुर, जगदलपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, राजनांदगांव और दुर्ग जिलों में दिन का तापमान 30 से 33 डिग्री के बीच रहा।
जिलों में हुई बारिश के रिकॉर्ड
weather update प्रदेश में हो रही बारिश के चलते ताजा आकड़ें सामने आई हैं। जहां राजनांदगाव जिले में 25 और मुंगेली में 24% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 62% की कमी देखी गई है। साथ ही बेमेतरा में -54, कोंडागांव में -49,जांजगीर में -43,कबीरधाम में -40, नारायणपुर -40 ,कांकेर -39,जशपुर -39, बस्तर में -35,दंतेवाड़ा में -27,दुर्ग -23, बलरामपुर में -21% कम बारिश के रिकॉर्ड हैं।
Updated on:
11 Jul 2023 03:36 pm
Published on:
11 Jul 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
