18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: दक्षिण बांग्लादेश तक फैले द्रोणिका के असर से मौसम में बड़ा बदलाव! लोगों को घरों में ही रहने की सलाह

CG weather Update : मौसम में धूप-छांव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। जिसके चलते तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट की (Weather Hindi news) संभावना है।

2 min read
Google source verification
CG weather Update

Weather Update: दक्षिण बांग्लादेश तक फैले द्रोणिका के असर से मौसम में बड़ा बदलाव! लोगों को घरों में ही रहने की सलाह

रायपुर.CG weather Update: छत्तीसगढ़ में नौतपा का कहर दिख रहा है। सुबह से ही सूर्य का ताप आग उगल रहा है। 10 बजे के बाद से ही गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गई है। इस बीच मौसम में धूप-छांव की स्थिति बनी रहने की संभावना है। जिसके चलते तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट की संभावना है। दूसरी ओर दक्षिण बांग्लादेश तक फैले द्रोणिका का असर प्रदेश के कुछ एक इलाके में रहेगा। हालांकि मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वहीं लू की स्थिति में मौसम विभाग ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेंः अब घर बैठे बनेगा राशन कार्ड, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी बड़ी खुशखबरी, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

मौसम विशेषज्ञों की माने तो नौतपा तपेगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते पारा सामान्य से 1 डिग्री कम है। बीते साल भी नौतपा में पारा सामान्य से नीचे चला गया था। दिन में रुक-रुककर हो रही बारिश से हवा में नमी बढ़ गई है। जिससे उमस भरा मौसम लोगों को बेचैन कर रहा है। वहीं आज बादल साफ होने की वजह से सूर्य की तपिश बढ़ गई है।

यह भी पढ़ेंः डोसे की चटनी को लेकर मचा बवाल, तीन महिलाओं ने नाबालिग को पीटा, वीडियो वायरल

द्रोणिका का असर.. गरज चमक के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैली है। उत्तर-दक्षिण द्रोणिका, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश से तटीय कर्नाटक तक, 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने तथा गरज चमक के साथ छींटे पड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः Good News : हवाई यात्री 10 प्रतिशत बढ़े, अब जल्द ही रायपुर से नई फ्लाइट की हो सकती है शुरुआत

सबसे गर्म सक्ती
अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटों में सार्थक परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश के मध्य भाग में अगले 48 घंटे में एक दो पॉकेट में लू चल सकती है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सक्ती में दर्ज किया गया।

सड़कों पर पसरा सन्नाटा
भीषण गर्मी के चलते राजधानी की सड़कों में दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के सबसे व्यवस्थम रोड़ जय स्तंभ चौक में गिनती के वाहन नजर जाए। इसके अलावा अन्य जगहों में लोगों की मौजूदगी कम है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में भी लोगों की आवाजाही कम हो गई है। बता दें कि जब से नौतपा की शुरूआत हुई है तब से यह स्थिति बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के इन 10 जिलो में खोले जाएंगे 10 और खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर, देखें नाम


Cg weather news tomorrow
Cg weather news live
Cg weather news hourly
Cg weather news 10 days
weather 10 days
weather in chhattisgarh 10 days
chhattisgarh weather alert
weather forecast raipur next 15 days