21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दिल्ली से अवार्ड लेकर वापस पहुंचे सभापति राठौड़ बोले- पांच अंक ज्यादा आते तो टॉप 10 में होता अपना शहर

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार शहर बनने पर सभापति समेत नगर निगम के अधिकारी केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री से दिल्ली में अवार्ड लेकर वापस पहुंचे।

2 min read
Google source verification
CG News: दिल्ली से अवार्ड लेकर वापस पहुंचे सभापति राठौड़ बोले- पांच अंक ज्यादा आते तो टॉप 10 में होता अपना शहर

दिल्ली से अवार्ड लेकर वापस पहुंचे सभापति राठौड़ (Photo Patrika)

CG News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की प्लस सिटीज श्रेणी में 11996 अंकों के साथ रायपुर शहर को चौथी रैंकिंग मिली है। वहीं गार्बेज फ्री सिटी की श्रेणी में छत्तीसगढ़ राज्य का पहला 7 स्टार शहर बनने पर सभापति समेत नगर निगम के अधिकारी केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री से दिल्ली में अवार्ड लेकर वापस पहुंचे।

सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि मन में एक टीस रह गई कि और 5 अंक यदि हम ज्यादा लाते तो टॉप-10 में अपना शहर भी होता, लेकिन खुशी भी है कि हम पहले से बेहतर हुए है और चौथे स्थान पर जगह बनाई है। साथ ही शहर को प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर का मिनिस्टीरियल अवॉर्ड भी प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर कुल 12 शहरों को 7-स्टार के पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें से रायपुर नगर निगम ने भी अपना स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर के 4589 नगरीय निकाय की इस प्रतियोगिता में रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला 7-स्टार जीएफसी यानी गार्बेज फ्री सिटी बन गया है।

कचरा फैलाने पर जुर्माना, प्लास्टिक उपयोग पर बरतेंगे सख्ती: सभापति ने कहा कि 12500 अंकों के इस सर्वेक्षण में शहर को 11996 अंक प्राप्त हुए। वहीं पहले स्थान पर रहे अहमदाबाद से 83 अंकों का अंतर रहा। अब टॉप में जगह बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कचरा फैलाने पर फाइन और प्लास्टिक उपयोग पर सख्ती से प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, सहायक नोडल योगेश कडु उपस्थित रहे।

इन चीजों पर दिए गए अंक

इस सर्वे में बहुत सी चीजों की रिपोर्ट के मापदंड के अनुसार शहरों को अंक दिए गए। इसके साथ ही दिल्ली की टीम की ओर से शहर में जगह-जगह गुप्त रूप से पानी, सफाई और अनेक सुविधाओं की जांच की गई। इसके आधार पर ही सभी को अंक दिए गए। इसमें एसएस-2024 (10,000 अंक ) में लोगों के रहन सहन, पानी की शुद्धता, बरसात के पानी की निकासी, स्ट्रीट लाइट शिकायतों का निवारण, गार्बेज फ्री सिटी (जीएफसी-1300 अंक का) में कचरा जमा ना हो, कचरा का उचित उठाव, कचरा मुक्त शहर, ओडीएफ- (1200 अंक) इसमें वाटर प्लग, खुले में शौच, घर-घर टॉयलेट, पब्लिक टॉयलेट इन सभी सुविधा के आधार पर सभी शहर को अंक दिए गए।

टॉप में जगह पाने करेंगे प्रयास

सभापति ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के ग्यारहवें स्थान से इस वर्ष चौथे स्थान पर शहर पहुंचा है। यह उपलब्धियां सभी के प्रयास से हासिल हुई हैं जिनमें नागरिकों, सफाईमित्रों, स्वच्छता दीदियों, शासन, निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों, एनजीओ, सहयोगी संस्थाओं, ब्रांड एंबेस्डर और वॉलेंटियर्स के सहयोग से मिला है। अब हम जिन-जिन चीजों में पीछे रहे हैं, उसकी मार्किंग कर उसमें काम करेंगे जिससे टॉप पर या फिर कम से कम टॉप- 3 में अपनी जगह बना सकें।

मिलियन प्लस सिटी में टॉप-10 शहर को इतने मिले अंक शहर टोटल स्कोर एसएस-2024 जीएफसी ओडीएफ

अहमदाबाद 12079 9579 1300 1200

भोपाल 12067 9567 1300 1200

लखनऊ 12001 9501 1300 1200

रायपुर 11996 9496 1300 1200

जबलपुर 11989 9489 1300 1200

ग्रेटर हैदराबाद 11805 9350 1300 1200

पिंपरी छीनठवाड़ 11782 9302 1300 1200

पुणे 11653 9393 1100 1200

विशाखापट्टनम 11636 9336 1100 1200

आगरा 11532 9232 1100 1200

चौथे स्थान पर आने की खुशी भी, हम और करेंगे बेहतर