
खमतराई फाटक के पास बदला स्लैब
Chhattisgarh News: रायपुर। उत्तर पूर्वी रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के औंड़िहार रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और औंड़िहार-भटनी सेक्शन के बीच दूसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। इस वजह से रायपुर, दुर्ग की एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। रेल अफसरों के अनुसार 22 से 26 जून तक रेल पटरी का काम चलने की वजह से छह ट्रेनों का मार्ग बदलकर और कुछ ट्रेनों को रोककर देरी से चलाना तय किया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 21 एवं 23 जून को दुर्ग से गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन- सुल्तानपुर-अयोध्या जंक्शन- मनकापुर जंक्शन- गोरखपुर जंक्शन से होकर चलेगी।
- 21 से 24 जून को गोंदिया से चलने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरोनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बनारस-शाहगंज जंक्शन-मऊ जंक्शन-फेफना जंक्शन होकर चलेगी।
- 25 जून को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना जंक्शन-मऊ जंक्शन-शाहगंज जंक्शन-बनारस होकर चलेगी।
- 23, 24 एवं 25 जून को छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ जंक्शन-फेफना जंक्शन-जौनपुर जंक्शन-जंघई जंक्शन होकर चलेगी।
- 24 जून को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जंघई जंक्शन-जौनपुर जंक्शन-शाहगंज जंक्शन-मऊ जंक्शन- फेफना जंक्शन से छपरा पहुंचेगी।
- 25 जून को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर जंक्शन- मनकापुर जंक्शन- अयोध्या जंक्शन-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर दुर्ग आएगी।
दुर्ग से डेढ़ घंटा देरी से रवाना होगी सारनाथ
23 जून को बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी। दुर्ग स्टेशन से 22 जून को रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
जनता खाना की सुध लेने निकले जिम्मेदार
लंबी दूरी की ट्रेनों में बीच रास्ते पानी खत्म हो जाना, सफाई नहीं होना और स्टेशनों में जनता खाना नहीं मिलना जैसी जरूरी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ता है। इसे देखते हुए बिलासपुर रेलवे जोन के कई स्टेशनों में अधिकारी और कर्मचारी मैदान में उतरे हैं। इस दौरान 24 घंटे वाणिज्य, परिचालन और सुरक्षा बल को अलर्ट किया गया है। कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी कराने में भी सक्रियता दिखाई गई है।
रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अचानक 19 जून को अलग-अलग रेल मंडलों के स्टेशन में पहुंचे। इस दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, उसलापुर एवं गोंदिया में 18 ट्रेनों में साफ़-सफ़ाई, पानी व स्टेशनों में पेयजल और जनता खाना की स्थितियों का जायजा लिया। बता दें कि स्टेशनों के स्टॉलों, कैंटीन और फूड प्लाजा जैसी जगहों से आम यात्रियों के लिए जनता खाना नदारद रहता है। इस मुद्दे को लेकर रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर के अध्यक्ष ऋषि कुमार उइके ने रेल अफसरों को पत्र भेजकर अवगत कराया था। ऐसी शिकायतों को देखते हुए अचानक रेलवे का अमला सक्रिय हुआ है।
Published on:
21 Jun 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
