script10वीं-12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा की आ गई डेट! 8 जुलाई से होगी प्रारंभ, यहां देखें कब-कौन सा एग्जाम? | Chhattisgarh Board 10th and 12th second main exam time table released | Patrika News
रायपुर

10वीं-12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा की आ गई डेट! 8 जुलाई से होगी प्रारंभ, यहां देखें कब-कौन सा एग्जाम?

10th &12th 2nd Board Exam Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने द्वितीय मुख्य बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी और 21 जुलाई तक चलेगी।

रायपुरJun 11, 2025 / 11:13 am

Khyati Parihar

10th &12th 2nd Board Exam Date

10th &12th 2nd Board Exam Date

10th &12th 2nd Board Exam Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने द्वितीय मुख्य बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी और 21 जुलाई तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी और 22 जुलाई को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी। माशिमं ने द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन 20 जून तक आवेदन मंगाए गए हैं।
वहीं, विशेष विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक फार्म जमा करने का समय निर्धारित है। विद्यार्थी विस्तृत टाइम टेबल माशिमं की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

10th &12th 2nd Board Exam Date: 10वीं का टाइमटेबल

9 जुलाई- गणित
11 जुलाई- प्रथम भाषा (हिन्दी)
14 जुलाई- द्वितीय भाषा (अंग्रेजी)
15 जुलाई- व्यावसायिक पाठ्यक्रम (आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, आटामोबाइल्स-सर्विस, टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इन्शुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर)
16 जुलाई – विज्ञान
18 जुलाई- सामाजिक विज्ञान
19 जुलाई- तृतीय भाषा (संस्कृत, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उडिय़ा)
21 जुलाई- केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, केवल मूक और बाधिर छात्रों के लिए ड्राइंग व पेंटिंग।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों की बॉन्ड पोस्टिंग अधर में, 800 से ज्यादा MBBS पास युवा इंतजार में…

12वीं का टाइमटेबल

8 जुलाई- हिन्दी
10 जुलाई- अंग्रेजी
11 जुलाई- संस्कृत
12 जुलाई- इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग एंड पेंटिंग, आहार एवं पोषण (फूड एंड न्यूट्रीशन)
14 जुलाई- मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उडिय़ा
15 जुलाई- भूगोल, भौतिक शास्त्र
16 जुलाई- समाज शास्त्र
17 जुलाई- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र, वस्तु चित्रण एवं आलेखन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड)
18 जुलाई- मनोविज्ञान
19 जुलाई – रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, एग्री कल्चर, मीडिया व इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इन्शुरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर
21 जुुलाई- गणित, कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, चित्रकला, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि (कला), गृहविज्ञान, वाणिज्यिक गणित, औद्योगिक संगठन के मूल तत्व
22 जुलाई- जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य व कुक्कट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व।

Hindi News / Raipur / 10वीं-12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा की आ गई डेट! 8 जुलाई से होगी प्रारंभ, यहां देखें कब-कौन सा एग्जाम?

ट्रेंडिंग वीडियो