19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ : जाति और मूल निवास प्रमाण-पत्र अब आपको मिलेंगी घर पहुंच सेवा

राज्य सरकार की इन अभिनव योजना से लोगो को ब्लाक, नगर निगम, नगरपालिका, तहसील एवं जिले के सरकारी दफ्तरों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ : जाति और मूल निवास प्रमाण-पत्र अब आपको मिलेंगी घर पहुंच सेवा

छत्तीसगढ़ : जाति और मूल निवास प्रमाण-पत्र अब आपको मिलेंगी घर पहुंच सेवा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अगले वित्त वर्ष से शुरू की जा रही मुख्यमंत्री मितान योजना में लोगो को जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित सेवा से जुड़ी जानकारियां और उनकी प्रमाणित प्रतियां घर पर मिलेंगी। राज्य सरकार की इन अभिनव योजना से लोगो को ब्लाक, नगर निगम, नगरपालिका, तहसील एवं जिले के सरकारी दफ्तरों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। उन्हे योजना के तहत कार्यकर्ता उनके घर पर पहुंच कर यह सुविधाएं पहुंचायेंगे।

पढ़े: दो कुलपतियों की नियुक्ति पर राजभवन और छत्तीसगढ़ सरकार में टकराव के संकेत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल रात यहां संपादकों को बजट पर अनौपचारिक चर्चा के दौरान यह जानकारी देते हुए बताया कि शुरूआती तौर पर इस योजना के लिए बजट में 10 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।लोगो को सेवा से जुड़े विभिन्न प्रमाण पत्रों, जरूरी कागजातों की प्रमाणित प्रतियों को हासिल करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है।

पढ़े: छत्तीसगढ़ : सड़क हादसों में 4956 लोगों ने गंवाई जान, पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश- सख्त से सख्त कार्रवाई करें

उन्होने कहा कि इस कवायद में सबसे जहां मुश्किल नौकरीपेशा,किसान एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगो एवं महिलाओं को होती है। इसके साथ ही उन पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी पड़ता है।इस योजना के तहत कौन कौन से प्रमाण पत्र एवं सुविधाएं लोगो को सुलभ होंगी उसकी सूची जल्द तैयार की जायेंगी।इसकी शुरूआत होने के बाद सुविधाओं को धीरे धीरे इसमें जोड़ा जायेंगा।

पढ़े: जानिए छत्तीसगढ़ की इस नदी के बारे में जो उगलती है सोना

बघेल ने बताया कि इस योजना को सरकार पब्लिक पाटर्नरशिप में शुरू किया जायेंगा। इसके लिए आवेदक को कुछ शुल्क देना होगा। योजना के तहत कार्यरत कार्यकर्ताओं के मोबाइल नम्बर जारी होंगे,उनसे फोन पर सम्पर्क कर लोग उन्हे पहले से तय समय पर अपने घर पर बुला सकेंगे। कार्यकर्ता आवेदन के साथ आवश्यक कागजात की आवेदक के घर ही मोबाइल पर फोटो ले लेंगे और बाद में उनके घर पर ही जाकर प्रमाणपत्र उपलब्ध करवायेंगे।

पढ़े: 31 मार्च के बाद आखिर क्या होगा BS4 गाड़ियों के बचे हुए स्टॉक का... तो चलिए जानते है वो सबकुछ

पढ़े: रूढ़िवादी परंपरा : राजनांदगांव के सीतागांव की महिलाएं मासिक धर्म के कष्टदायी 5 दिन बदबूदार झोपड़ी में गुजारने आज भी विवश

पढ़े: प्रेमी हुआ हैवान... प्रेमिका की पिटाई कर मुंह को टेप-झिल्ली और हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म

पढ़े: नए फीचर्स के साथ ट्रेंड में आया Telegram, Whatsapp को मिलेगी कड़ी टक्कर