
प्रतीकात्मक तस्वीर
रायपुर . पाकिस्तान के साइबर हमलावरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया। बताया जा रहा है कि हैकरों की टीम ने वायरस के जरिए सुबह 9 बजे वेबसाइट को हैक किया। वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर सरकारी सूचनाओं की जगह हमलावर फैजल अफजल ने चुनौती देते हुए लिख दिया कि हर दिन कोई न कोई हैक होता है। आज आपका दिन है, हमें भूलना मत। अपनी सिक्योरिटी की खामियों को दूर करो। साथ ही चेतावनी दी कि यदि वेबसाइट को सुरक्षित नहीं की गई तो आगे कुछ भी हो सकता है।
वेबसाइट को रिस्टोर करने में जुटी एनआईसी
हैक होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री की तकनीकी टीम हरकत में आ गई। इसकी जानकारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को दी गई। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद एनआईसी की टीम वेबसाइट का डाटा सुरक्षित करने में कामयाब हो पाई। फिलहाल वेबसाइट को बंद कर दिया गया है।
एनआईसी के अधिकारी देवनाथ ने बताया कि हैकर ने इसके मुख्य पेज को नुकसान पहुंचाया था। वेबसाइट को कैसे नुकसान पहुंचाया गया, इसकी सुरक्षा तोडऩे वाला कौन और कहां का है? इसकी पतासाजी की जा रही है। वेबसाइट को ठीक करने के बाद जल्दी ही शुरू किया जाएगा।
पुलिस को पता ही नहीं
सीएम कार्यालय की वेबसाइट हैक होने जानकारी राज्य पुलिस को नहीं है। सिटी एसपी विजय अग्रवाल ने इसे ग्रामीण एसपी के क्षेत्र का मामला बताया। वहीं, रायपुर ग्रामीण के एसपी ओपी शर्मा ने साइबर सेल का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। देर शाम तक किसी थाने में हैकरों के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
लगातार हो रही है हैंकिग की घटनाएं
बीते दिनों सरकारी वेबसाइटों पर पाकिस्तानी हैकरों का हमला बढ़ा है। राज्य पुलिस, जनसंपर्क, राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, लोक निर्माण विभाग जैसे कई विभागों-संस्थानों की साइट को हैकरों ने नुकसान पहुंचाया है। साइबर हमलों की वजह से सेवाएं बाधित भी हुई हैं।
Published on:
13 Dec 2017 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
