19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 1200 सीटों पर फर्स्ट डिवीजन छात्रों को मिला दाखिला..

CG Admission 2025: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में स्नातक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए गुरुवार को पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट जारी(photo-unsplash)

छत्तीसगढ़ कॉलेज की पहली मेरिट लिस्ट जारी(photo-unsplash)

CG Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज में स्नातक (यूजी) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए गुरुवार को पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई। सभी कोर्स में प्रथम श्रेणी से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिल सकेगा। क्योंकि, कॉलेज में संचालित सभी कोर्स के लिए 60 फीसदी से ऊपर कटऑफ गया है।

यह भी पढ़ें: CVRU में अब ‘सेट’ परीक्षा में होगा दाखिला, 10वीं-12वीं के विद्यार्थी भी कर सकते है आवेदन…

CG Admission 2025: प्रबंधन ने जारी की पहली मेरिट सूची

छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रवेश के लिए 16 जून तक आवेदन मंगाए गए थे। 1400 सीटों लिए करीब 5000 आवेदन कॉलेज को मिले हैं। बीकॉम कोर्स की सबसे ज्यादा मांग है और इसमें कटऑफ 80 फीसदी से ऊपर गया है। पहली मेरिट सूची के आधार 23 जून तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद सीटें बचने पर 24 जून को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। महाविद्यालय की ओर से विषयवार पहली मेरिट सूची जारी किया गया है। मेरिट सूची महाविद्यालयों की वेबसाइट पर और ऑफलाइन जारी की जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ कॉलेज पर 1400 सीटें

छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीकॉम, बीए, बीएससी और लॉ डिपार्टमेंट में गेजुएशन में प्रवेश के लिए करीब 1400 सीटें उपलब्ध हैं। इसमें बीकॉम फर्स्ट ईयर में 235, बीकॉम कम्प्यूटर साइंस में 30 सीटें हैं। बीकाम में 355 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। बीएससी बायो में 265 और मैथ्स में 203 सीटें हैं। विधि प्रथम सेमेस्टर में 120 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, पीजीडीसीए में 50 सीटें उपलब्ध हैं। साथ ही एलएलबी में 160 सीटें उपलब्ध हैं।

इन कोर्स के लिए इतने आवेदन

कोर्स प्राप्त आवेदन

वाणिज्य संकाय 1668

कला संकाय 1223

विज्ञान संकाय (गणित, सीएस, भौतिक शास्त्र) 502

विज्ञान संकाय (गणित, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र) 352

विज्ञान संकाय (रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, जंतुशास्त्र) 1265

साइंस कॉलेज की मेरिट सूची 24 को

साइंस कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची 24 जून को जारी होगी। 19 जून का महाविद्यालय को विभिन्न कोर्स के लिए करीब 5800 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 12वीं पास छात्र 22 जून तक साइंस कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां पर बीएससी फर्स्ट ईयर के लिए कुल 954 सीटें हैं, जिसमें सर्वाधिक सीटें बीएससी बायो में 220 और मैथ्य में 230 सीटें शामिल हैं, जिसमें कटऑफ 70 फीसदी से ऊपर ही जाता है। इसके अलावा भू-गर्भ शास्त्र (जूलॉजी, बॉटनी), रक्षा-अध्ययन में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान में 40, जैव-रसायन में 24, जैव प्रौद्योगिकी में 60, सूचना प्रौद्योगिकी में 63, कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी में 63 सीटें उपलब्ध हैं। 50-50 सीटें भूगोल और अर्थशास्त्र की हैं।