
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के दूसरे संस्करण का शुक्रवार को जोरदार आतिशबाजी के साथ आगाज हो गया। गायिका शाल्मली खोलगडे ने दी धमाकेदार प्रस्तुति।

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित करीब दो घंटे के उद्घाटन कार्यक्रम में गायिका शाल्मली खोलगडे ने उद्घाटन समारोह को संगीतमयी बना दी।

दर्शकों को नवा रायपुर के स्टेडियम जाने के लिए 15 जून तक शहर के घड़ी चौक स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से प्रतिदिन निशुल्क बसें उपलब्ध रहेंगी।

टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री टंकराम वर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने किया। इस अवसर पर कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

बसें दर्शकों को आने और जाने दोनों समय मिलेंगी। मैच खत्म होने के बाद वापस आने के लिए बसें स्टेडियम के पास स्थित पार्किंग में उपलब्ध रहेंगी।

सुपर ओवर में रायपुर रायनोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 9 रन बनाए। जवाब में बिलासपुर बुल्स ने 4 गेंदों में 1 विकेट खोकर 11 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में रायपुर ने टॉस जीतकर बिलासपुर बुल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।