29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Exit Poll 2023 : छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कुछ देर में आएगा एग्जिट पोल

Chhattisgarh Exit Poll 2023 : 2023 का सियासी रूख किस ओर जाता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। आज एग्जिट पोल के बाद पांचों राज्यों के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे

2 min read
Google source verification
exit_poll3.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हुए चुनाव का एग्जिट पोल अब से कुछ ही देर में आने वाला है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है क्योंकि इसके बाद अगले साल 2024 को लोकसभा चुनाव होंगे । ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में जीत दर्ज करना अहम है। बता दें कि इनमें से अभी सिर्फ मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ऐसेमें 2023 का सियासी रूख किस ओर जाता है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा। आज एग्जिट पोल के बाद पांचों राज्यों के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Exit Poll Results 2023 : पिछले 2 चुनावों में एग्जिट पोल का गणित हुआ था फेल, इस बार क्या होगा

छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत हुई वोटिंग

पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था। यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ। यह 2018 से कुछ कम था। तब 76.88 मतदान हुआ था। फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है। वहीं शहरों की तुलना ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदान हुए है। इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा या कांग्रेस को इस पर से पर्दा उठने वाला है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: मतगणना को लेकर तैयारियां हुई पूरी, सबसे पहले इस सीट के आएंगे परिणाम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बनाया रिकॉर्ड
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की। पहली बार किसी पार्टी ने रिकॉर्ड 90 में से 68 सीट जीतकर इतिहास रच दिया। जबकि बीजेपी महज 15 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं एग्जिट पोल के परिणाम भी 2013 की तरह 2018 में फेल साबित हो गया। अब 2023 में देखना दिलचस्प होगा कि क्या एग्जिट पोल कितना सटीक होता है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति का निधन, सीएम बघेल ने जताया दुख

एग्जिट पोल कैसे कराए जाते हैं?
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं। उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है। सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।