16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता, जानिए किसको होगा कितना फायदा

सरकार ने दो अलग-अलग आदेश निकालकर राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahabgai bhatta

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 1 प्रतिशत बढाए जाने को मंजूरी दे दी है।

रायपुर . छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 1 प्रतिशत बढाए जाने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने दो अलग-अलग आदेश निकालकर राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। वित्त विभाग के संयुक्त सचिव एस.के. चक्रवर्ती के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में एक प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अब इन कर्मचारियों के वेतन में पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता जुड़ेगा। प्रदेश में ऐसे कर्मचारियों की संख्या ढाई लाख से अधिक है। वहीं दूसरे आदेश में छठे वेतन का लाभ पाने वाले कर्मचारियों का भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाकर 139 प्रतिशत कर दिया गया है।

READ MORE: 2 साल में 3 बार ट्रांसफर, फिर भी मैदान में डटे हुए हैं ये अफसर, जानिए क्या है असली कहानी

ऐसे कर्मचारियों की संख्या सीमित है। आदेश १ जुलाई 2017 से लागू होना है, लेकिन एरियर भुगतान का आदेश बाद में निकलेगा। वित्त विभाग के अफसरों का कहना है कि भत्ता बढ़ाने से सरकारी खजाने पर 500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त दबाव आएगा। कर्मचारी संगठन महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।

READ MORE: ईएसआई कर्मियों के लिए अच्छी खबर, नियमितीकरण का रास्ता हुआ साफ, अब मिलेगा ये फायदा

कर्मचारी संघों में नाराजगी बरकरार : छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि इस वृद्घि से कर्मचारियों की नाराजगी और बढ़ी है। मध्यप्रदेश में 3 प्रतिशत वृद्घि हुई है, उतना तो होना ही चाहिए था। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने कहा कि यह ऊंट के मुंह में जीरा है। ब्याज के चक्कर में एरियर का भुगतान रोक लिया। जल्दी ही वे लोग मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

के अनुमान से, सभी आंकड़े रुपए में)