25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा बेरोजगार सम्मेलन में जोगी का दावा, कहा- मुझे शपथ लेने से कोई नहीं रोक सकता

अजीत जोगी ने इनडोर स्टेडियम में युवा बेरोजगार सम्मेलन के बहाने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification
chhattisgarh janta congress

युवा बेरोजगार सम्मेलन में जोगी का दावा, कहा- मुझे शपथ लेने से कोई नहीं रोक सकता

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मंगलवार को राजधानी के इनडोर स्टेडियम में युवा बेरोजगार सम्मेलन के बहाने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। जोगी ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देते हुए दावा किया है कि मुझे शपथ लेने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा, शपथ लेते ही मैं पांच दस्तखत करूंगा। इसमें पहला दस्तखत बेरोजगारी भत्ता के लिए, दूसरा समर्थन मूल्य और कर्ज काफी के लिए, तीसरा लडक़ी पैदा होते ही एक लाख रुपए बैंक में जमा करने व शराबबंदी करने, चौथा कम से कम १५०० रुपए पेंशन और पांचवां मोदी सरकार में लगाए टैक्स को आधा करने के लिए दस्तखत करने का वादा शामिल हैं।

जोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली में मेदांता अस्पताल में मैं 52 दिन बेहोशी की हालत में रहा। अमेरिका-लन्दन से डॉक्टर बुलाए गए। डॉक्टर कहते थे कोई दवा और सुई काम नहीं करती। लेकिन मैं फिर भी वापस आया। बड़े डॉक्टर बोले कि आप कैसे बचें तो मैंने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक के लोगों ने मेरे लिए दुआ की। मुझे नया जीवन मिला है और ये जिंदगी किसी विशेष कारण से मिली है। इस नई जिंदगी के जितने भी साल है छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ की जनता को समर्पित करना है। विधायक अमित जोगी ने कहा, रोजगार सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है। हर गरीब से गरीब चाहता है कि उसका बच्चा पढ़े और नौकरी करे। युवा भी नौकरी करना चाहता है। लेकिन रमन सरकार ने रोजगार की न तो कोई नीति बनाई है और न ही कोई कदम उठाया है। कार्यक्रम में धरमजीत सिंह, देवव्रत सिंह, विधायक आरके राय, सियाराम कौशिक सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।

मैट्रिक पास को एक हजार भत्ते का वादा, पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर भी जारी
कार्यक्रम के दौरान जोगी ने सरकार बनाने पर मैट्रिक पास बेरोजगारों को एक हजार रुपए प्रति माह, ग्रेजुएट के लिए 1501 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएट को 2001 रुपए प्रतिमाह बेरोजगार भत्ता देने का वादा किया है। इस दौरान जोगी ने आप मुझे सत्ता दो मैं तुम्हे भत्ता दो का नारा भी दिया। उन्होंने बेरोजगारों के पंजीयन के लिए 8185877776 मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। पार्टी का दावा है कि सभा के दौरान एक घण्टे में 21 हजार 101 बेरोजगार युवकों ने मिस कॉल दिया।