26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा मानसून सत्र: 14 घंटे बहस के बाद रात 2 बजे गिरा अविश्वास प्रस्ताव

विधानसभा में सीडी कांड पर घमासान, 14 घंटे बहस के बाद रात 2 बजे ध्वनिमत से गिरा अविश्वास प्रस्ताव

4 min read
Google source verification
chhattisgarh vidhan sabha

विधानसभा मानसून सत्र: भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस तीसरी बार लाई अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर. छत्तीसगढ़ की चतुर्थ विधानसभा के अंतिम सत्र में आरोप-प्रत्यारोप और शोर-शराबों के बीच मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मंत्रिमंडल ने एक बार फिर विश्वास मत हासिल कर लिया। चतुर्थ विधानसभा में तीसरी बार प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरह से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव करीब 14 घंटे की बहस के बाद बहुमत के आधार पर ध्वनिमत से खारिज हो गया। विपक्ष द्वारा मत पर विभाजन पर जोर नही देने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने मतदान नही कराया।

आगामी नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखे तेवर दिखाएं। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के कथित सेक्स सीडी कांड से सदन का माहौल गरमाया रहा।

बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा ने अश्लील सीडी कांड पर बोलते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस ने ब्लैकमेलिंग को छोटी सी घटना बताया है। विपक्ष ने किसान, आदिवासी, भ्रष्टाचार, नौकरशाही जैसे अन्य मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया। ठीक इसके विपरित सत्ता पक्ष के विधायकों ने इस अविश्वास प्रस्ताव को सरकार के प्रति विश्वास प्रस्ताव बताते हुए सरकार की उपलब्धियों को आंकड़ों के साथ पेश किया। अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू हुई, जो कि रात 2.30 बजे तक चली। इसमें सत्ता और विपक्ष के 28 सदस्यों ने हिस्सा लिया। चर्चा के बाद मतदान हुआ।

चंद्राकर ने कहा- बंधक बनकर रह गए नेता प्रतिपक्ष : संसदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, नेता प्रतिपक्ष मुझे आज फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष बंधक बनकर रह गए। अजय चंद्राकर ने कुछ आंकड़े प्रस्तुत कर विपक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप सूचना के अधिकार के तहत जानकारी ले सकते हैं। तब भूपेश बघेल ने कहा कि ये सदन की अवमानना है। हम सदन के माध्यम से जानकारी लेते देते हैं।

समर्थन में-38, विपक्ष में-48

कुल 09

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव को सिद्धांतहीन, दिशाहीन बताते हुए कहा कि हर बार अविश्वास प्रस्ताव में मुद्दों का दोहराव हो रहा है। जैसे कांग्रेस पूरे देश में सिकुड़ रही है, वैसे ही इनका अविश्वास प्रस्ताव 168 से सिकुडक़र 15 बिंदुओं पर सिमट गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एकसूत्री कार्यक्रम है मोदी हटाओ, देश बचाओ और इसके लिए अजीबोगरीब गठबंधन हो रहे। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म चल रही है हाथी मेरे साथी। उन्होंने दावा किया कि अगले 4-5 माह में पूरे प्रदेश में बिजली होगी।

नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि हमने नैतिक तौर पर अविश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि अडानी से मैं भी बात करता हूं, दो-ढाई सौ की नौकरी के लिए कहा लेकिन किसी की नौकरी नही लगी। उनको कह दिया कि कोई भी लेनदेन नही चलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपने पूर्वजों पर गर्व है लेकिन अब राजा-महाराजा जैसी कोई बात नही है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को पीसीसी अध्यक्ष से नीचे मानता हूं। सीडी कांड पर उन्होंने कहा कि रिंकू खनूजा की मां ने कहा था मेरे बेटे का मामला विधानसभा में जरूर उठाना। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को सरकार द्वारा दुर्भावनापूर्ण ढंग से लगातार टारगेट किया जा रहा है।

कांग्रेस के भूपेश बघेल ने कहा, सरकार किसानों की हितैषी होती तो 21 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित न करना पड़ता। जब सूखा पड़ता है, तब सीएम त्योहार मनाते हैं। 200 रुपए समर्थन मूल्य बढ़ा तो त्योहार मना रहे हैं। अब सरकार शराब बेच रही तो दारू त्योहार भी मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को 5.19 पैसे में बिजली दे रही है। जबकि, ओडिशा में डेढ़ रुपए में बिजली मिल रही। पनामा का जिक्र करते हुए भूपेश ने कहा कि पनामा में अभिषाक सिंह का नाम आया था। यह अभिषेक सिंह कौन है, जो सैलेट कंपनी का शेयर धारक है। घोटिया गांव में सैलेट कंपनी ने 17 एकड़ जमीन खरीदी है।

विधानसभा में सीडी कांड को लेकर हो रहे हंगामे को देखकर लोकनिर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप अपनी जगह है। घटनाक्रम अखबारों में है। मैं हाउस के अंदर सीडी दिखाने की मांग करता हूं। यदि मैं गलत हूं, तो जो सजा दो वह स्वीकार्य है। बंद हाउस में जिन्होंने गलत किया वे माफी मांग लें। मैं भी किसी का बेटा और बाप हूं। नहीं चाहता कि मेरे बाद कोई दूसरा बर्बाद हो। मूणत ने कहा कि मैं हाथ जोडक़र प्रार्थना करता हूं कि सीडी के बारे में चर्चा न की जाए। यह सब कहते हुए राजेश मूणत बेहद भावुक दिखे।