27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा रामलाल उर्फ टेटका भाई बेचता है भजिया और नमकीन, फेसबुक पर हैं तीन-तीन एकाउंट

विधानसभा को तंत्रमंत्र से घेरने को लेकर सुर्ख़ियों में आए कथित बाबा रामलाल कश्यप आमतौर पर जींस और कुरता पहनते हैं।

2 min read
Google source verification
baba ramlal

बाबा रामलाल उर्फ टेटका भाई बेचता है भजिया और नमकीन, फेसबुक पर हैं तीन-तीन एकाउंट

आवेश तिवारी@रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के लिए विधानसभा को तंत्रमंत्र से घेरने को लेकर सुर्ख़ियों में आए कथित बाबा रामलाल कश्यप आमतौर पर जींस और कुरता पहनते हैं। गेरुए वस्त्र में पत्थर, नगीने और त्रिशूल आदि से बने साढ़े दस किलो के कंठी-माला पहनकर बुधवार को विधानसभा आने वाले बाबा की जांजगीर जिले के पामगढ़ के मुलमुला में भजिये और नमकीन की दुकान है। बताया जाता है कि 2016 में मुलमुला से युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से रामदास भाजपा के लिए काम कर रहा है।

फेसबुक और ट्विटर पर बेहद सक्रिय बाबा

फेसबुक और ट्विटर पर बेहद सक्रिय बाबा को पार्टी में लोग "अध्यक्ष जी" और मित्र "टेटका भाई" कहकर संबोधित करते हैं। ट्विटर पर फिल्म अभिनेता सलमान खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का फालोवर रामलाल कश्यप मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ भाजपा के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुका है। बाबा ने अपनी फेसबुक वॉल पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्च, धर्मेन्द्र, अभिनेत्री जया भादुड़ी, हेमामालिनी की भी तस्वीरें लगा रखी है।

बाबा रामलाल कश्यप पिछले ग्राम पंचायत चुनावों में बतौर उम्मीदवार खडे थे। नाम न छापे के शर्त पर बाबा के बारे में उनके एक दोस्त ने बताया कि बाबा तमाम तरह की सिद्धियों का दावा करते हैं। उन्हें अलग-अलग स्टाइल में बाल कटवाने का बहुत शौक है।

"पत्रिका" के पास बाबा की कई तस्वीरें हैं, जिनमे किसी में उन्होंने अपने सिर पर ओम लिखवा है, तो किसी में कमल का फूल बनवा रखा है। भाजपा प्रदेश इकाई के अनेक नेताओं, मंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष के साथ रामलाल कश्यप की तस्वीरें हैं। रामलाल को सांपों से खेलने और उनके साथ तस्वीरें खिंचाने का भी बहुत शौक है।

बुलेट मोटरसाइकिल के शौकीन बाबा रामलाल की फेसबुक पर एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन प्रोफाइल हैं और वह इन सभी को वो संचालित करते हैं। दो बच्चे के पिता रामलाल खुद को रायगढ़ के सत्यानारायण बाबा का शिष्य बताते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी इन दिनों रामलाल ले रहे हैं। फेसबुक पर लिखी गई कई पोस्ट में उन्होंने संकल्प लिया है कि वह हर कीमत पर चुनाव जीत कर दिखाएंगे।

आज विधानसभा में आज विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विधानसभा के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब राज्य सरकार के खिलाफ एक ही कार्यकाल में तीसरी बार विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है। कांग्रेस अपने 15 आरोपों के बूते अविश्वास जताएगी। पिछली बार शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर करीब 21 घंटे चर्चा चली थी।