Chhattisgarh Naxal Encounter: गरियाबंद ओडिशा सीमा के पास पुलिस मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से घोषणा की है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करेंगे। उस दिशा में छत्तीसगढ़ में हमारे सुरक्षाबल के जवान लगातार अपने बहादुरी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए लगातार सफलताएं मिल रही हैं। गरियाबंद में जो सफलता मिली है मैं उस सफलता के लिए सुरक्षाबलों बधाई देता हूं। देश और राज्य के विकास के लिए नक्सलवाद का खात्मा जरूरी है और इस दिशा में ठोस काम हो रहे हैं।
24 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में फोर्स ने 24 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। इनमें 15 के शव और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। इनमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। इसके अलावा इस मुठभेड़ में सीसीएम मनोज और गुड्डू भी मारे गए हैं। इसकी जानकारी रायपुर जोन के आईजी अमरेश मिश्रा ने दी है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।