19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh New CM : छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा मुख्यमंत्री… दिल्ली से लिफाफे में आया नाम, बैठक में लगेगी मुहर

Chhattisgarh New CM : विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा और सियासी गलियारे में सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसके बाद तीनों दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक लेंगे। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी।

2 min read
Google source verification
new_cm.jpg

Chhattisgarh New CM : विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा और सियासी गलियारे में सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जो रविवार को दोपहर बाद खत्म हो जाएगा। विधायक दल के नेता का चुनाव करने और विधायकों से रायशुमारी करने नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम विशेष विमान से रविवार की सुबह 9 बजे रायपुर आएंगे।

इसके बाद तीनों दोपहर 12 बजे विधायक दल की बैठक लेंगे। बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी विधायक मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : CG Politics : पूर्व विधायक के सैलजा बयान पर कांग्रेस में मचा बवाल, जारी हुआ नोटिस.. दिलीप षड़ंगी ने दिया इस्तीफा

शपथ ग्रहण समारोह 14 दिसंबर को : मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद दो-तीन दिन में मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण का समारोह 14 दिसंबर को किया जाएगा। इस समारोह में भाजपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी समेत तमाम केंद्रीय नेता शामिल हो सकते हैं।

इन नामों से कोई एक मुख्यमंत्री

भाजपा में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सात लोगों के नाम प्रमुखता चर्चा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, गोमती साय, रामविचार नेताम और ओपी चौधरी शामिल हैं। इन सातों में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकते हैं। साथ ही इन्ही में से किसी एक को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है।

गुजरात मॉडल... तो होंगे सभी नए चेहरे

ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में गुजरात मॉडल के तहत मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। प्रदेश में अगर गुजरात मॉडल लागू होगा तो यहां भाजपा की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके किसी भी विधायक को इस बार मौका नहीं मिलेगा। ऐसा हुआ तो मंत्रिमंडल के सभी 12 मंत्री पदों पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

पर्यवेक्षकों के निर्णय का इंतजार : माथुर

प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व नितिन नबीन शनिवार की रात 8 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर माथुर ने कहा, हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं, वे क्या निर्णय लेते हैं हम उसके इंतजार में है। जो निर्णय पार्लियामेंट बोर्ड ने लिया होगा, वह वे लेकर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : CG Politics : मुख्यमंत्री कौन होगा?... बघेल ने भाजपा को मारा ताना, बोले - CM का चेहरा तय नहीं पा रही भाजपा

दिल्ली से लिफाफे में लाएंगे नाम, बैठक में लगेगी मुहर

सूत्रों के अनुसार तीनों पर्यवेक्षक शीर्ष नेतृत्व से तय नाम बंद लिफाफा में लाएंगे। जिसे विधायक दल की बैठक में रायमशविरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम को लेकर रायमशविरा के पहले भाजपा के वरिष्ठ विधायकों से चर्चा। इसके बाद ही बैठक में वरिष्ठ विधायक नए सीएम के नाम का प्रस्ताव रखेंगे। नाम का समर्थन दूसरे वरिष्ठ विधायक द्वारा किया जाएगा। इसके बाद एक मत से नाम पर मुहर लगेगी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष या फिर संगठन महामंत्री विधायक दल के नेता चुने जाने का पत्र राज्यपाल के नाम तैयार करेंगे। फिर इस पत्र को राज्यपाल को सौंपने सभी विधायक राजभवन जाएंगे।