
नटवरलाल से कम नहीं है ये शातिर महिला, हुस्न का जादू दिखाकर ठगे 50 लाख रुपए
रायपुर . आपने नटवरलाल और उसके कारनामों के किस्से तो जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी लेडी नटवरलाल का नाम सुना है। नहीं, तो आज हम आपको पुलिस एेसे ही लेडी नटवरलाल के कारनामों के बारे में बताने जा रहे हैं। लच्छेदार बातों और हुस्न के जादू में फंसाना इस लेडी नटवरलाल के लिए बाएं हाथ का खेल है। यह शातिर महिला पहले लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाती, फिर उन्हें लोगों को सस्ते मकान दिलाने का झांसा देती। शातिर महिला लोगों को दूसरे प्रॉपर्टी डीलर के प्रोजेक्ट को दिखाकर उनसे रकम ऐंठ लेती। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर इस लेडी नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह शातिर महिला अनुराधा सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अनुराधा सोनी राजधानी में सस्ते मकान का झांसा देकर लोगों से ठगी करती थी। पुलिस ने बताया कि अनुराधा सोनी ने वर्ष २०१२ में मैग्नेटो मौल में एआरबी बिल्डर्स के नाम से ऑफिस खोल रखा था।
अनुराधा इतनी शातिर थी कि पहले वो कस्टमर को अपने लच्छेदार बातों में उलझाती फिर उन्हें सस्ते मकान दिलाने का झांसा देती। कस्टमर भी इस शातिर महिला के लच्छेदार बातों में फंस जाते। कस्टमर जब उससे मकान दिखाने की बात करता तो महिला ठग दूसरे बिल्डर्स के प्रोजेक्ट को अपना बताकर डील फाइनल कर लेती और उनसे एडवांस रकम ऐंठ लेती। इसके बाद फरार हो जाती। इसी तरह यह शातिर महिला अपना ऑफिस बदल-बदल कर लोगों से ठगी करती थी।
पुलिस ने बताया कि फिर से ठगी के लिए मैग्नेटो मॉल से आफिस बंदकर शातिर महिला ने देवेंद्र नगर इलाके में ऑफिस खोल रखा था। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई। पुलिस खुद ग्राहक बनकर महिला से बात की और फिर उसके बताए कादुंल स्थित प्रोजेक्ट पर पहुंची, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला ठग अब तक करीब ५० लाख रुपए की ठगी कर चुकी है।
Published on:
18 Nov 2017 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
