24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नटवरलाल से कम नहीं है ये शातिर महिला, हुस्न का जादू दिखाकर ठगे 50 लाख रुपए

आपने कभी लेडी नटवरलाल का नाम सुना है। नहीं, तो आज हम आपको एेसे ही लेडी नटवरलाल के कारनामों के बारे में बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
lady Natwarlal

नटवरलाल से कम नहीं है ये शातिर महिला, हुस्न का जादू दिखाकर ठगे 50 लाख रुपए

रायपुर . आपने नटवरलाल और उसके कारनामों के किस्से तो जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी लेडी नटवरलाल का नाम सुना है। नहीं, तो आज हम आपको पुलिस एेसे ही लेडी नटवरलाल के कारनामों के बारे में बताने जा रहे हैं। लच्छेदार बातों और हुस्न के जादू में फंसाना इस लेडी नटवरलाल के लिए बाएं हाथ का खेल है। यह शातिर महिला पहले लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाती, फिर उन्हें लोगों को सस्ते मकान दिलाने का झांसा देती। शातिर महिला लोगों को दूसरे प्रॉपर्टी डीलर के प्रोजेक्ट को दिखाकर उनसे रकम ऐंठ लेती। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर इस लेडी नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : बेटे के जाने के बाद ससुर बंद कमरे में बहु के साथ करता था घिनौना काम, फिर एक दिन..

दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यह शातिर महिला अनुराधा सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अनुराधा सोनी राजधानी में सस्ते मकान का झांसा देकर लोगों से ठगी करती थी। पुलिस ने बताया कि अनुराधा सोनी ने वर्ष २०१२ में मैग्नेटो मौल में एआरबी बिल्डर्स के नाम से ऑफिस खोल रखा था।

Read More : शर्मसार हुई मां की ममता: दो माह की बच्ची को भरा बैग में फिर चेन बंद कर सड़क पर फेंका

अनुराधा इतनी शातिर थी कि पहले वो कस्टमर को अपने लच्छेदार बातों में उलझाती फिर उन्हें सस्ते मकान दिलाने का झांसा देती। कस्टमर भी इस शातिर महिला के लच्छेदार बातों में फंस जाते। कस्टमर जब उससे मकान दिखाने की बात करता तो महिला ठग दूसरे बिल्डर्स के प्रोजेक्ट को अपना बताकर डील फाइनल कर लेती और उनसे एडवांस रकम ऐंठ लेती। इसके बाद फरार हो जाती। इसी तरह यह शातिर महिला अपना ऑफिस बदल-बदल कर लोगों से ठगी करती थी।

Read More : सुनसान जगह में मिली बेटे की कार, अंदर का नजारा देख पिता के उड़ गए होश

पुलिस ने बताया कि फिर से ठगी के लिए मैग्नेटो मॉल से आफिस बंदकर शातिर महिला ने देवेंद्र नगर इलाके में ऑफिस खोल रखा था। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के लिए योजना बनाई। पुलिस खुद ग्राहक बनकर महिला से बात की और फिर उसके बताए कादुंल स्थित प्रोजेक्ट पर पहुंची, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि महिला ठग अब तक करीब ५० लाख रुपए की ठगी कर चुकी है।