16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मछली को सोने की नथ पहनाई, फिर तालाब में कर दी ऐसी घोषणा, सुनेंगे तो कहेंगे वाह!

यहां पर एक अजब-गजब का मामला प्रकाश में आया है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है! काश हमारे गांव में भी ऐसा होता।

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak dilliwar

Aug 02, 2017

If you hear announcement, then you will say, Woh!

If you hear announcement, then you will say, Woh!

जांजगीर-चांपा.
यहां पर एक अजब-गजब का मामला प्रकाश में आया है। जिसे सुनकर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है! काश हमारे गांव में भी ऐसा होता। इस तरह की पहल होगी। इस गांव की ऐसी पहल पर अन्य गांवों ने भी स्वागत किया है। यह जानकर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन वाकई यह एक अच्छा संदेश है।


दरअसल, जिले के नवागढ़ विकासखंड के सेमरा ग्राम पंचायत में150 साल पुराने गंगादहरा तालाब की स्थापना करने वाले परिवार ने सावन सोमवार के अवसर पर तालाब की पूजा की और तालाब से एक मछली पकड़कर उसे सोने की नथ पहनाई। परिवार के लोगों ने मछली के साथ एक कछुआ भी तालाब में छोड़ा और ग्रामवासियों से अपील किया कि इस तालाब में न तो मछली मारे और न गंदगी फैलाएं।



Read more: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी पहली बार घरेलू मैदान पर खेलेंगे रणजी मैच


तालाब स्थापना करने वाले परिवार के सदस्य दिलीप सिंह ने बताया कि तालाब को शासकीय घोषित किए जाने के बाद पानी इतना गंदा हो गया था कि वह नहाने योग्य भी नहीं बचा था। कलक्टर से निवेदन करने पर तालाब की फिर सफाई हुई है तथा लोगों से अपील की गई है कि तालाब में गंदगी न डालें।


ये भी पढ़ें

image