दरअसल, जिले के नवागढ़ विकासखंड के सेमरा ग्राम पंचायत में150 साल पुराने गंगादहरा तालाब की स्थापना करने वाले परिवार ने सावन सोमवार के अवसर पर तालाब की पूजा की और तालाब से एक मछली पकड़कर उसे सोने की नथ पहनाई। परिवार के लोगों ने मछली के साथ एक कछुआ भी तालाब में छोड़ा और ग्रामवासियों से अपील किया कि इस तालाब में न तो मछली मारे और न गंदगी फैलाएं।