scriptCGPSC 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की साक्षात्कार की नई तिथि, 703 अभ्यर्थियों देंगे इंटरव्यू | Chhattisgarh Public Service Commission has released the new date of interview | Patrika News
रायपुर

CGPSC 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की साक्षात्कार की नई तिथि, 703 अभ्यर्थियों देंगे इंटरव्यू

CGPSC 2023: 703 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की नई तिथि घोषित कर दी है। राज्य शासन के 17 विभिन्न विभागों के कुल 242 पदों के लिए 703 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र पाए गए हैं।

रायपुरNov 07, 2024 / 11:50 am

Love Sonkar

CGpsc 2023
CGPSC 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के आधार पर चिन्हांकित 703 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की नई तिथि घोषित कर दी है। राज्य शासन के 17 विभिन्न विभागों के कुल 242 पदों के लिए 703 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र पाए गए हैं। चिन्हांकित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अब 18 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CGPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर! साक्षात्कार की नई तारीखों का किया ऐलान, जानें कब होगा इंटरव्यू

इससे पहले यह साक्षात्कार 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होना था, लेकिन किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था। चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन साक्षात्कार तिथि के एक दिन पूर्व निर्धारित प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार लिया जाएगा।
दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के निर्धारित अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। अभ्यर्थी साक्षात्कार व दस्तावेज के सत्यापन के लिए निर्धारित आवश्यक दिशा-निर्देश छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Hindi News / Raipur / CGPSC 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की साक्षात्कार की नई तिथि, 703 अभ्यर्थियों देंगे इंटरव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो