28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव पहुंचे Indias got talent season 1 के विनर, बताया डांस का सक्सेस मंत्र

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsava 2017 )

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Rajyotsav Indias got talent season 1 winner

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव Indias got talent season 1 winner

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव (Chhattisgarh Rajyotsava 2017 )

रायपुर: डांसर वही होता है जो डांस को जीता है। और जिसमे टैलेंट होता है उसे कोई रोक नही पाता है। हमें जो चाहिए उसके लिए जान लड़ा देनी चाहिए ताकी जब वो आपको मिले तो आप पूरे के पूर उसके हो सको। राज्योत्सव के दूसरे दिन सबसे बेस्ट परफारमेंस रही प्रिंस डांस ग्रुप की। इसके लीडर राजकुमार से हुई बातचीत के कुछ अंश।

रायपुर आकर कैसा लग रहा है?

यहां कई बार आ चुका हूं लेकिन छत्तीसगढ़ ओत्सव में पहली बार परफारमेंस कर रहा हमारा गु्रप। यहां हमेशा ही अपना पन लगता है। दो राज्यों के सबसे नियरेस्ट बड़े पड़ोसी शहर आना-जाना लगा ही रहता है। खासकर सुनील तिवारी के साथ काम करने का अलग ही मजा होता है।

आपने करियर की शुरुआत कब की?

गांव से शुरुआत हुई।१२ साल पहले बूगी-वूगी में पहला बड़ा परफारमेंस किया जिसमे सफलता तो नहीं मिली लेकिन काम मिलना शुरू हो गया। कई सारे कॉम्पटीशन से लेकर इवेंट में करने लगे।

अपने डांस ग्रुप के बारे में बतायें?

हमारे ग्रुप के सभी बच्चे लोकल भुवनेश्वर के पास गांव आम्बापुआ के हैं। जब हम इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन वन में गए थे तब मात्र २६ का ग्रुप था लेकिन आज ८० से ज्यादा बच्चों का बड़ा ग्रुप है। हमारी एकडमी में डांस सीखने वाले कई सारे आर्थिक तौर पर परेशान बच्चों से हम फीस नहीं लेते और उन सभी के रहने खाने पीने की व्यवस्था हम करते हैं। जो भी डांस सीखना चाहता है हम उसका वेलकम करते हैं।

प्रिंस डांस ग्रुप के अचीवमेंट्स क्या हैं?

हम इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन वन के पहले विनर हैं। देश-विदेश में कई सारे शो कर चुके हैं। दुबई में तीन बार, तीन बार हॉगंकॉंग में,सिंगापुर में एक बार और नेक्स्ट अभी यूएसए में इस साल का न्यूइयर मनाना हैं।

अपकमिंग,लर्निंग डांर्सस के लिए मैसेज क्या देना चाहते हैं?

डांसर वही होता है जो डांस को जीता है, जिसमे टैलेंट होता है उसे कोई रोक नही पाता है। हमें जो चाहिए उसके लिए जान लड़ा देनी चाहिए ताकी जब वो आपको मिले तो आप उसे जी भर के जी सको।