24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़: आज की पांच बड़ी खबरें, जिन पर हुई है नजर

छत्तीसगढ़: आज की पांच बड़ी खबरें, जिन पर हुई है नजर

3 min read
Google source verification
Chhattisgrh top five news

छत्तीसगढ़: आज की पांच बड़ी खबरें, जिन पर हुई है नजर

1. सख्ती के बावजूद आज पुलिसकर्मियों के परिजन करेंगे प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार के परिजन अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे। आपको बात दें कि हड़ताल की चेतावनी के बाद से ही प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट प्रदर्शन हो रही थी। पुलिस विभाग के आला अधिकारी इस मामले में सैकड़ों पुलिस कर्मियों को हड़ताल नहीं करने को लेकर नोटिस भी दिया जा चुका है। बावजूद पुलिस परिवार के परिजन अपनी मांगों को लेकर उड़े हुए हैं।

Read Also: पुलिसकर्मियों के परिजनों की मांगों के समर्थन में उतरीं विधायक देवती कर्मा, मिलने पहुंची तो हुईं गिरफ्तार

रविवार को हड़ताल में शामिल होने विधायक देवती कर्मा रायपुर पहुंची। यहां रायपुर पहुंचे के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पूरे प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं, 400 से अधिक पुलिस कर्मियों को बर्खास्त की नोटिस थमाया जा चुका है।

Read Also : 11 मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के परिवार करेंगे धरना-प्रदर्शन, ये है प्रमुख मांगे
2. भाजपा 20 लाख लोगों को जोड़ेगी वाट्सऐप गु्रप से
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया को बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी। मिशन 65 के लिए पार्टी ने फेसबुक और ट्विटर के बाद वाट्सअप ग्रुप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता तक अपनी पैठ बनाएगी। वाट्सऐप ग्रुप से करीब 20 लाख लोगों को जोडऩे का लक्ष्य लेकर पार्टी के आइटी सेल ने काम शुरू कर दिया है। सबसे अहम यह है कि ग्रुप बनाते समय नए मतदाताओं को विशेष महत्व दिया जा रहा है। आइटी सेल शक्ति केंद्रों को आधार बनाकर वाट्सऐप ग्रुप तैयार कर रही है।

3. भाजपा पार्षद दल आज महापौर प्रमोद दुबे कार्यालय का करेंगे घेराव

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में फिसड्डी होने पर रायपुर भाजपा पार्षद दल 25 जून सोमवार को निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे। महापौर प्रमोद दुबे कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी पार्षद दल दोपहर 12 बजे एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Read Also: स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के इन शहरों ने किया कमाल, रायपुर फिर फिसड्डी

स्वच्छता सर्वेक्षण की ताजा रिपोर्ट में इस साल रायपुर को 139वीं रैंक मि है। जो कि पिछले साल 129वीं रैंक थी। राजधानी प्रदेश के दूसरे शहरों की तुलना में सबसे ज्यादा फिसड्डी रही। हद तो तब हो गई है जब पिछले साल 2017 की तुलना में दस कदम और पीछे खिसक गए। राजधानी की स्वच्छता सुधारने के लिए केंद्र और राज्य शासन से करोड़ों रुपए मिलने के बावजूद रैंक में पिछडऩा कई सवाल खड़े करते हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी रायपुर का प्रदर्शन प्रदेश के अंबिकापुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, भिलाई नगर और जगदलपुर जैसे शहरों से बुरा है। वहीं रायपुर के इस रैंकिंग से नगर निगम के आला अधिकारियों से जोन स्तर पर स्वच्छता मुहिम में लगे कर्मचारी भी हतप्रभ हैं।

4. यात्रियों के लिए राहत की खबर, अपने समय में दौड़ेगी यात्री बस

छत्तीसगढ़ के बस यात्रियों के लिए राहत की खबर है। सोमवार को होने वाली बस हड़ताल स्थगित हो गई है। सभी यात्री बसें समय अनुसार यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाएगी। प्रदेश बस ऑपरेटरों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी। वहीं, हड़ताल से एक दिन पहले हुई बैठक में बस ऑपरेटरों की मांग परिवन मंत्री ने मान ली। परिवहन मंत्री और छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बीच बैठक में चार सूत्रीय मांगों को अमल कर लिया गया। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ शफीक रजा ने बस हड़ताल नहीं होने की घोषणा की। प्रदेश भर के बस ऑपरेटर ने भाड़ा बढ़ाने के साथ बस की संख्या में वृद्धि करने की सहित चार सूत्रीय मांगें थी। फिलहाल समझौता होने के बाद प्रदेशभर के करीब 8 हजार बसें अपने निर्धारित समय पर दौड़ेगी।

5. बारिश होने की संभावना बढ़ी
दक्षिण-पश्चिम मानसून की बेरुखी से राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों से दिन में गर्मी से उमस ने परेशानी बढ़ा रखी है। बुधवार को भी दिन भी में गर्मी और उमस पड़ी। जबकि शाम सात बजे के बाद शहर में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चली। इससे उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली।

Read Also: कमजोर पड़ा मानसून तेजी से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ की ओर, अगले 4-5 दिनों के बाद होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि कमजोर हुए मानसून अब आगे बढऩे की स्थिति में है। 23 और 25 जून के बीच छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों में मानसून के आगे बढऩे की अति संभावना बनी हुई है।