
Raipur news नालंदा परिसर लाइब्रेरी की तर्ज पर मोतीबाग में नवनिर्मित स्मार्ट रीडिंग जोन में अब एक साथ 550 युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में कलाकारों को एक मंच भी मिलने जा रहा है। इन दोनों जगहों का रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोकार्पण करेंगे और युवाओं से रूबरू होकर उन्हें स्थायी सदस्यता कार्ड भी बांटेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। इस मौके पर मंत्री केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी व सांसद सुनील सोनी विशिष्ट अतिथि सहित विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
शहर के बीच मोतीबाग पानी टंकी के बाजू में लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए 550 युवाओं ने निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता ली है। 750 सीटर लाइब्रेरी का 8.05 करोड़ में निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक लाइब्रेरी में बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए ही अधिकृत सदस्यों को प्रवेश दिया जाएगा। दो मंजिला बिल्डिंग में 750 प्रतिभागी एक साथ बैठकर पढ़ सकेंगे। वर्तमान में 10 हजार किताब उपलब्ध है। लाइब्रेरी में डिजिटल रीडिंग जोन भी बनाया गया है। लिफ्ट, नि:शुल्क वाई-फाई का लाभ भी मिलेगा। 800 वाहनों की पार्किंग, फूड जोन भी बनाया गया है। दिव्यांगों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। 11 मार्च से सदस्य रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी का लाभ ले सकेंगे।
नालंदा परिसर स्वीमिंग पूल के पीछे कला केंद्र में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कक्ष तैयार है, जहां ड्राइंग, मूर्तिकला, गायन, शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, तबला, हारमोनियम, ड्रम, की-बोर्ड इत्यादि वाद्य यंत्र का तथा अन्य कलाओं का प्रशिक्षण मिलेगा। कलाकारों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। कला केंद्र परिसर में गाने की रिकॉर्डिंग कक्ष भी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समय-समय पर प्रस्तुति के लिए मंच की सुविधा है।
Published on:
10 Mar 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
