10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा करने वालों की अब खैर नहीं…सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम, CM बघेल ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Drug addicts are not well now...Government is going to take this big step, CM Baghel gave instructions to the Chief Secretary

नशा करने वालों की अब खैर नहीं...सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश में नशामुक्ति को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन-जागरण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

इस अभियान का खाका समाज कल्याण विभाग तैयार करेगा। इसके लिए विभाग को एक महीने का समय दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है, नशा मुक्ति जन-जागरण अभियान की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए देश में नशा मुक्ति (Deaddiction news) के लिए कार्य कर रहे ख्यातिनाम व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवश्यक रूप से परामर्श किया जाए। इस अभियान में शासकीय प्रयासों के साथ ही एनजीओ, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।

यह भी पढ़े: उड़ता रायपुर बनाने की बड़ी साजिश... मोबाइल चार्जर में छिपाकर हो रही थी हेरोइन की तस्करी, पंजाब से आए दो आरोपी गिरफ्तार

नशा हैं गंभीर सामाजिक बुराई

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जारी निर्देश में कहा है, नशा एक ऐसी गंभीर सामाजिक बुराई है। इससे मनुष्य का अनमोल जीवन गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है और वह अकाल मृत्यु का भी शिकार बन जाता है। नशे के लिए लोगों (cg news) द्वारा गांजा, भांग, जर्दा, गुड़ाखू, तंबाकू, शराब, गुटका, धूम्रपान, चरस, अफीम, स्मैक, कोकीन और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है। राज्य की पुलिस इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

स्कूल-कॉलेजों में सेमिनार पर जोर

सीएम ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए (raipur news) स्कूल,कॉलेज और विश्वविधालयों के छात्रों में जागरूकता के लिए सेमिनार करने पर जोर दिया हैं।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस दल, शुरू होगा मेरा पहला वोट कका को... अभियान