26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर NRC लागू हुआ तो गांधी जी की तरह मै भी करूंगा ‘काले अंग्रेजों’ के खिलाफ आंदोलन- भूपेश बघेल

सभी गैर भाजपा शासित राज्य भी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुखिया ने भी CAB, CAA का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर NRC लागू होता है। तो उस पर हस्ताक्षर नहीं करने वालामै पहला व्यक्ति बनूंगा।    

less than 1 minute read
Google source verification
भूपेश बघेल ने कहा- इमरान की क्या हैसियत है, वह अपना देश संभालें, देश के मुद्दे पर मोदी के साथ

भूपेश बघेल ने कहा- इमरान की क्या हैसियत है, वह अपना देश संभालें, देश के मुद्दे पर मोदी के साथ

रायपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग ने माहौल गरमा दिया है। सियासत चरम पर है। छात्रों में गुस्सा है। लोगों में डर है। करीब एक हफ्ते से जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी गैर भाजपा शासित राज्य भी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।

किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुखिया ने भी CAB, CAA का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर NRC लागू होता है। तो उस पर हस्ताक्षर नहीं करने वालामै पहला व्यक्ति बनूंगा। उन्होंने गांधी जी के साउथ अफ्रीका में शुरू किये गए अग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की तरह ही "काले अंग्रेजो" के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही।

नागरिकता संसोधन विधेयक

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 तक धार्मिक उत्पीड़न के चलते आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए यह संसोधित विधयेक लाया गया है। इसके अलावा इन तीन देशों से भारत आए मुस्लिमों या फिर अन्य विदेशियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: आबकारी मंत्री ने मतदाताओं को धमकाया, कहा- कांग्रेस नहीं जीती तो विकास का पैसा दूसरे जिले में ले जाऊंगा