
CM भूपेश बघेल ने काटा 150 फीट लंबा केक, मुख्यमंत्री निवास में लगा सर्मथकों का तांता
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री निवास में दिनभर तांता लगा रहा। कांग्रेसियों द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए।
गौरव पथ पर आंबेडकर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक मुख्यमंत्री को लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राजधानी में कलेक्ट्रेट के पास बने मल्टीलेवल पार्किंग में बनाए गए बीपीओ सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बीपीओ सेंटर के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी दिया।
मुख्यमंत्री की तस्वीरों की मिनी स्टैन्डी लगाई
केक में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाएं एवं मुख्यमंत्री के तस्वीरों की मिनी स्टैंडी लगाई गई थी। वहीं मुख्यमंत्री निवास में सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने के लिए मंत्री रवींद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, अमरजीत भगत, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नंदकुमार साय, विधायक विनयजायसवाल,
विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सन्निनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा व अन्य अधिकारियों सहित कांग्रेसी नेता और अन्य गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा।
Published on:
24 Aug 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
