27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भूपेश बघेल ने काटा 150 फीट लंबा केक, मुख्यमंत्री निवास में लगा सर्मथकों का तांता

CM Bhupesh Baghel Birthtday : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री निवास में दिनभर तांता लगा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
CM भूपेश बघेल ने  काटा 150 फीट लंबा केक, मुख्यमंत्री निवास में लगा सर्मथकों का तांता

CM भूपेश बघेल ने काटा 150 फीट लंबा केक, मुख्यमंत्री निवास में लगा सर्मथकों का तांता

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री निवास में दिनभर तांता लगा रहा। कांग्रेसियों द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए।

यह भी पढें : CG Election 2023 : चुनाव की तैयारी तेज, रायपुर पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, बैठक में लिए जा सकते है बड़े फैसले

गौरव पथ पर आंबेडकर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक मुख्यमंत्री को लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने राजधानी में कलेक्ट्रेट के पास बने मल्टीलेवल पार्किंग में बनाए गए बीपीओ सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने बीपीओ सेंटर के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी दिया।

मुख्यमंत्री की तस्वीरों की मिनी स्टैन्डी लगाई


केक में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाएं एवं मुख्यमंत्री के तस्वीरों की मिनी स्टैंडी लगाई गई थी। वहीं मुख्यमंत्री निवास में सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने के लिए मंत्री रवींद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, अमरजीत भगत, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नंदकुमार साय, विधायक विनयजायसवाल,

यह भी पढें : मेरे घर में डकैती हुई है.. मुझे प्रताड़ित किया गया, ED की कार्रवाई को लेकर विनोद वर्मा ने कही ये बड़ी बात

विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, सन्निनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा व अन्य अधिकारियों सहित कांग्रेसी नेता और अन्य गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा।