29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भेंट मुलाकात : शिकायतों पर सीएम सख्त, धमतरी जिले के मगरलोड तहसीलदार और कुरुद के BEO हटाए गए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत धमतरी जिले की सिहावा विधानसभा क्षेत्र में है। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। वे यहां विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और विकास कार्यों की सौगात भी दे रहे हैं। लोगों से मुलाकात के दौरान जाति प्रमाणपत्र बनाने में आ रही दिक्कतों और कुुरुद के बीईओ द्वारा भागवतकथा में शिक्षकों को भेजने के बाबत शिकायत मिलने पर सीएम ने दोनों अधिकारियों के बारे में जानकारी तलब की और उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
भेंट मुलाकात  : शिकायतों पर सीएम सख्त, धमतरी जिले के मगरलोड तहसीलदार और कुरुद  के  BEO हटाए गए

विकास कार्यों की समीक्षा करते सीएम भूपेश बघेल

रायपुर. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सिहावा पहुंचे CM भूपेश बघेल ने आज सुबह 10.30 बजे अधिकारियों की बैठक ली। उनके साथ में महिला एवं बाल विकास मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा और स्थानीय विधायक डा. लक्ष्मी ध्रुव मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने वन अधिकार पट्टा, नरवा विकास, जलजीवन मिशन, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री बघेल ने जिले में जुआ, सट्टा, चाकूबाजी की शिकायत मिलने पर तत्काल लगाम लगाने एसपी को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें : Photo gallery : CM भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर सिहावा विधानसभा क्षेत्र में, देखें आकर्षक तस्वीरों में CM का दौरा


मगरलोड तहसीलदार की भी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान मे लिया। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर बताया गया कि उक्त तहसीलदार को पहले ही प्रभार से हटा दिया गया है। इसी तरह विकासखंड शिक्षा अधिकारी कुरूद की भी गंभीर शिकायत मिलने पर उन्हें हटाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना पर आधारित जिला पत्रिका का विमोचन भी किया।


मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने सिहावा प्रवास के दौरान भीतररास स्थित माँ शीतला शक्तिपीठ सिहावा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रभारी कलेक्टर प्रियंका मोहबिया, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।