24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

CG Teerth Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ में फिर से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना, साय सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला..

CG Teerth Darshan Yojana: साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जा रही है। यह रमन सिंह के समय की थी। पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है।

Google source verification

CG Teerth Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक महिलाओं को उनके जीवनकाल में एक बार प्रदेश के बाहर स्थित चिंहिंत तीर्थ स्थानों में से एक या एक से अधिक स्थानों की निःशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए 2024-25 के प्रथम अनुपूरक में 25 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG VIDEO: पीएम मोदी को लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.. तिरुमाला प्रसादम विवाद पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

CG Teerth Darshan Yojana: बता दें कि वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत वर्ष 2019 तक 2 लाख 47 हजार हितग्राहियों को 272 यात्राओं के माध्यम से तीर्थ यात्रा कराई गई। वर्ष 2019 में इस योजना का नाम बदलकर तीरथ बरत योजना कर दिया गया था, परंतु वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक इस योजना के तहत तीर्थ यात्राएं नहीं हुईं। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नाम से इसे पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है।