One Nation One Election: मोदी सरकार से ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद विपक्षी दलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार द्वारा लिए गए एक राष्ट्र एक चुनाव के फैसले का स्वागत करता हूं। इस फैसले से देश का लोकतांत्रिक ढांचा मजबूत होगा। यह सिर्फ चुनावी सुधार नहीं बल्कि एक महान लोकतंत्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें: CG News: ‘युवा उत्सव 3.0 राइजिंग भारत 2047’ में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, देखें VIDEO…
One Nation One Election: वहीं सीएम साय ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से देश को बहुत लाभ होगा, इसके लागू होने से समय और खर्च दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि ये जो बार-बार चुनाव होता है और आचार संहिता लगती है तो इससे विकास कार्य रुक जाता है।