10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM विष्णुदेव साय ने दिया पुलिस अधिकारियों को कड़ा संदेश, बोले- अपराध पर नहीं लगी लगाम तो…

Raipur News: सीएम विष्णुदेव साय ने अफसरों से कहा कि अगर उनके खिलाफ शिकायत मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एसपी के साथ ही थानेदार भी जिम्मेदार होंगे। पुलिस महकमा राज्य सरकार का आइना होता है और उनके व्यवहार एवं आचरण से सरकार की छवि बनती है।

2 min read
Google source verification
cm_wa_police_department.jpg

Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय ने अफसरों से कहा कि अगर उनके खिलाफ शिकायत मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एसपी के साथ ही थानेदार भी जिम्मेदार होंगे। पुलिस महकमा राज्य सरकार का आइना होता है और उनके व्यवहार एवं आचरण से सरकार की छवि बनती है। इसलिए जिस विश्वास से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है, उसका कडा़ई से पालन करते हुए निष्पक्ष और निर्विवाद तरीके से काम करें।

मुख्यमंत्री ने पीएचक्यू में शनिवार को आयोजित एसपी और आईजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध, नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसलिए पुलिस ऐसा काम करें जिससे अपराधियों के मन में डर और आम जनता के मन में उनके लिए सेना की तरह सम्मान होना चाहिए। गौरतलब है कि प्रदेश में 45 आईपीएस अफसरों के बड़े फेरबदल के बाद यह पहली मीटिंग थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस का व्यवहार अपराधियों के लिए कठोर और आमजनों के लिए उतना ही विनम्र होना चाहिए। अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयां समाज को अंदर तक खोखला कर देती हैं।

यह भी पढ़े: महतारी वंदन योजना के लिए आवेदकों की उमड़ी भीड़, अब तक 35 लाख से अधिक लोगों ने किया आवेदन...देखिए आकड़ें

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में काम करें। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार गृह विभाग के बजट में 16% का इजाफा किया गया है। नक्सल ऑपरेशन में तैनात जवानों के लिये राशन का बैग और स्पाईक रेसिस्टेंट शूज का प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने विभागीय कामकाज की जानकारी दी।

नक्सल मोर्चे पर जवानों की पीठ थपथपाई

सीएम ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में जवान कठिन परिस्थितियों में नक्सलियों से डटकर मुकाबला कर रहे हैं। राज्य सरकार हर मोर्चे पर पुलिसकर्मियों के साथ खड़ी है। उनके सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। समय पर पदोन्नति, आवास, जरूरी अधोसंरचना और संसाधन उपलब्ध कराए गए है। उन्होंने बताया कि बजट में पुलिस महकमे के लिए राशि आवंटित की गई है।

अनुशासन का पाठ पढ़ाया

सीएम ने कहा, पुलिस विभाग अनुशासन के लिए जाना जाता है। लेकिन, कई बार वह अपनी सीमा को पार कर जाते है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए पुलिस महकमे में अनुशासन दिखाई देना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी की दंड से न्याय की ओर की संकल्पना को स्थापित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि नए कानून समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।

यह भी पढ़े: Rajnandgaon: आरक्षक मर्डर कांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा, पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर हुए थे फरार