5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coal and DMF Scam: जेल से बाहर निकले रानू, समीर और सौम्या… चुपचाप निकल गए घर, छत्तीसगढ़ में रहने पर पाबंदी

Coal and DMF Scam: सेंट्रल जेल रायपुर से रिहा होने के बाद मीडिया को झांसा देकर निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया निकल गए।

2 min read
Google source verification
निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया की फाइल फोटो (Photo – Patrika )

निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया की फाइल फोटो (Photo – Patrika )

Coal and DMF Scam: सेंट्रल जेल रायपुर से रिहा होने के बाद मीडिया को झांसा देकर निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई और सौम्या चौरसिया निकल गए। वहीं रजनीकांत तिवारी, वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक के परिजन उन्हें लेने जेल परिसर में पहुंचे थे। लेकिन, सुबह करीब 9.30 बजे रिहाई के दौरान तेज बारिश के चलते किसी का ध्यान उनकी ओर नहीं गया। वह बड़े आराम से परिजनों के साथ जेल परिसर के बाहर निकल घर पहुंच गए। जहां परिवार वालों ने आरती और फूलों से स्वागत किया।

परिजनों से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो गए। बता दें कि डीएमएफ और कोल स्कैम में साहू 22 महीने और समीर एवं सौम्या 30 महीने बाद जेल से रिहा हुए है। तीनों पर ईडी एवं ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया था।

Coal and DMF Scam: रेनकोट पहन स्कूटी पर निकलीं रानू

बडी़ संख्या में पहुंचे मीडिया वालों को जेल प्रशासन ने गेट पर ही रोक दिया था। रिहा होते ही रानू साहू रेनकोट पहनकर अपने दोपहिया में निकल गई। हालांकि उन्हें लेने कार आई थी। पर मीडिया को देख वो दोपहिया में चली गईं। वहीं समीर विश्नोई छाता लेकर परिजनो से बात करते हुए कार में बैठ निकल गए। वहीं सौम्या को भिलाई से आई कार से सीधे निकल गई।

यह भी पढ़े: CG Teachers Bharti 2025: बड़ी खुशखबरी! जल्द ही 5000 शिक्षकों की होगी नई भर्ती, CM साय ने किया बड़ा ऐलान… तैयारी शुरू

किसी ने पहचाना तक नहीं

जेल से रिहा होने के बाद रजनीकांत तिवारी, वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक पैदल ही परिजनों के साथ गेट तक पहुंचे। इस दौरान रजनीकांत ऑटो और वीरेन्द्र एवं संदीप अपनी वाहन से रवाना हुए। रिहाई के दौरान बंदियों और कैदियो को सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाने और लोगों के आवागमन का सिलसिला चल रहा था। इसके चलते उक्त तीनों पैदल ही मुख्य सड़क तक निकलने के बाद भी किसी ने पहचाना तक नहीं और वह बडे़ ही आराम से परिजनों के साथ अपनी वाहन में चले गए।