8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: राजधानी में 29 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड, छत्तीसगढ़ में चल सकती है शीतलहर

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर से ठंड बढ़ेगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर चल सकती है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा बलरामपुर रहा। वहां पारा 11.6 डिग्री पर रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Weather Update

CG Weather Update: राजधानी में शुक्रवार को बारिश नहीं होगी। हालांकि आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। बस्तर संभाग समेत प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। गाज भी गिर सकती है। अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद पारा 3 से 4 डिग्री तक गिरेगा और ठंड की वापसी होगी।

यह भी पढ़ें: Weather updates: सरगुजा में शीतलहर को लेकर अलर्ट: अंबिकापुर का 5.9 तो बलरामपुर का तापमान पहुंचा 4.7 डिग्री

राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 4.6 डिग्री ज्यादा है। यही कारण है कि ठंड हल्की ही पड़ रही है। आउटर में जरूर शहर की अपेक्षा ठंड का अहसास ज्यादा हो रहा है। लाभांडी वेदर स्टेशन में शहर से एक से दो डिग्री कम तापमान रहता है। दोपहर का तापमान 28.4 डिग्री है, जो सामान्य से केवल आधा डिग्री ज्यादा रहा। ऊपरी हवा का चक्रवात के कारण राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है।

मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर से ठंड बढ़ेगी। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर चल सकती है। गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा बलरामपुर रहा। वहां पारा 11.6 डिग्री पर रहा। पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के भनपुरी, कुटरू, तोकापाल में 2-2, बस्तर, लोहांडीगुड़ा व बकावंड में एक-एक सेमी पानी गिरा। जगदलपुर में फुहारें पड़ीं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग