29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाह के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत, चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सोमवार को राजनांदगांव की चुनावी सभा में दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की है।

3 min read
Google source verification
शाह के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत, चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग

शाह के खिलाफ हेट स्पीच की शिकायत, चुनाव प्रचार में रोक लगाने की मांग

रायपुर। CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से सोमवार को राजनांदगांव की चुनावी सभा में दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि देश के गृह मंत्री ने उन्माद भड़काने का कुत्सित प्रयास किया। यह स्पष्ट तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने शाह के चुनाव प्रचार में प्रतिबंध लगाने के साथ ही रमन सिंह और अरुण साव के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, अजय साहू आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा

यह कहा था अमित शाह ने: राजनांदगांव में शाह ने कहा था कि भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग करवाकर मार दिया। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि हम भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे और इसके प्रतीक के रूप में उनके पिता ईश्वर साहू को चुनाव मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें:5 करोड़ 57 लाख की नकद और वस्तुएं जब्त


बेटों के हत्यारों को जेल पहुंचाने एक बाप का संकल्प है, इसमें राजनीति कहां: रमन कांग्रेस ने बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है, जिस पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है। रमन सिंह ने कहा, ईश्वर साहू को यदि लगता है कि उसके बच्चे के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें सजा दिलाना उनका कर्तव्य है। इसलिए राजनीति की मैदान में उतारा है कि वह चुनाव जीते और सरकार बदलें, ताकि अपराधियों को जेल में डाला जाए। यह एक बाप का संकल्प है, इसमें राजनीति कहां है। राजनांदगांव में कांग्रेस द्वारा गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाने को लेकर भी रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस की रणनीति क्या है यह बताना उचित नहीं है, मगर राजनांदगांव के 3 लाख मतदाता में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई। बाहरी लोगों को बुलाने की जरूरत क्यों पड़ गई। गिरीश देवांगन के रमन सिंह के पास विजन नहीं है वाले सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, मेरे विजन के बारे में उन्हें एक घंटा सोचना पड़ेगा। छग यहां तक पहुंचा है, एक विजन को लेकर पहुंचा है। 15 साल जो काम हुए उसके पीछे एक विजन था।

यह भी पढ़ें:त्योहारी सीजन शुरू फिर भी नहीं मिला निगम के कर्मियों को वेतन


कांग्रेस की यह है आपत्ति

कांग्रेस ने यह कहते हुए आपत्ति जताई है हिंसा और प्रति हिंसा के इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी। बिनरपुर मामले में निचली अदालत का फैसला भी आ गया है। उसके खिलाफ देश के गृह मंत्री द्वारा सांप्रदायिक धु्रवीकरण करके के उद्देश्य से उन्माद भड़काने का कुत्सित प्रयास किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेता लगातार योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक बिरनपुर की घटना पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में और 8 से 10 कांग्रेस विधायकों के कट सकते हैं टिकट

छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे शाह: सैलजा

इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, भारत के जिस संवैधानिक पद पर अमित शाह आसीन हैं, उस पद पर होते हुए उन पर देश की एकता बनाए रखने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री पर ऐसे झूठे लांछन लगा कर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करना बेहद ओछी हरकत है। अमित शाह ने ये आरोप सिर्फ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर नहीं लगाए, बल्कि प्रदेश की जनता के भरोसे पर भी प्रहार किया है। गृह मंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए।







बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग