7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा
दुर्गPublished: Oct 18, 2023 11:10:22 am
CG Agriculture News : समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए इस बार 7 हजार 951 नए किसानों ने पंजीयन कराया है।


7951 नए किसानों ने कराया पंजीयन, बढ़ा 3400 हेक्टेयर रकबा
दुर्ग। CG Agriculture News : समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के लिए इस बार 7 हजार 951 नए किसानों ने पंजीयन कराया है। इसके चलते 3 हजार 400 हेक्टेयर से ज्यादा रकबा भी बढ़ा है। इस तरह अब तक जिले में 1 लाख 9 हजार 847 किसानों का पंजीयन हो चुका है। इन किसानों के धान का रकबा 1 लाख 23 हजार 409 हेक्टेयर से ज्यादा है।