त्योहारी सीजन शुरू फिर भी नहीं मिला निगम के कर्मियों को वेतन
दुर्गPublished: Oct 18, 2023 10:59:12 am
CG News : त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन निगम के कर्मियों के वेतन का पता नहीं है।


त्योहारी सीजन शुरू फिर भी नहीं मिला निगम के कर्मियों को वेतन
दुर्ग। CG News : त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन निगम के कर्मियों के वेतन का पता नहीं है। 384 करोड़ के भारी-भरकम सालाना बजट के बाद भी नगर निगम अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं कर पा रहा है। वेतन भुगतान में लेटलतीफी का यह सिलसिला मई यानी पिछले छह माह से चल रहा है। इससे कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है।