2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्र के काले कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस ने करवाया 16.5 लाख किसानों से हस्ताक्षर

- दिल्ली भेजे जाएंगे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन- किसानों से करवाए गए हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौपेंगी

less than 1 minute read
Google source verification
congress

congress

रायपुर. केन्द्र की ओर से बनाए गए कृषि संबंधित तीन काले कानून के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश के 16 लाख 54 हजार 532 किसानों के हस्ताक्षर करवाएं हैं। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापनों को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पास भेजा गया है। अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी 19 नवंबर को पैदल मार्च निकाल कर देशभर के किसानों से करवाए गए हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को सौपेंगी।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के महाप्रबंधक संजय सिंह निलंबित, 12 साल पुराने मामले में हुई कार्रवाई

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया को किसान, खेत, मजदूर, मंडी समितियों, पशुधन बाजार समितियों के माध्यम से प्रदेशभर के करवाए गए हस्ताक्षरों की जिलेवार रिपोर्ट सौंपी है। कांग्रेस ने प्रदेश में मोदी सरकार के काले कानूनों के खिलाफ पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान के साथ धरना, प्रदर्शन, जनजागरण अभियान एक माह तक चलाया था।

हादसा: माजदा के बेलगाम रफ्तार ने ली निगम के लेखापाल की जान, ड्राइवर फरार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी ब्लॉकों एवं जिलों में जनता को कृषि कानून से होने वाले नुकसान तथा देश की खेती को पूंजीपतियों को सौंपने के षडय़ंत्रों को बेनकाब किया गया। जनजागरण और हस्ताक्षर अभियान के दौरान किसानों में केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिख रहा था। लोगों का मानना है मोदी सरकार ने कृषि कानून बना कर किसानों और खेती की कमर तोड़ दी है।