पीएम नरेंद्र मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 14 नवंबर को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार पर सियासी हमला बोला। बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस लोगों से झूठ बोल के सत्ता में आई… और अब जब किए वादे पूरे करने की बारी आई तो कांग्रेस के नेता मुंह छुपाते फिर रहे हैं, ढूढ़ें नहीं मिल रहे हैं। सावधान रहें, छत्तीसगढ़ में भी ये कांग्रेसी झूठे सपने बेचने निकले हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा।