scriptCongress leader or wife crossed 23 lakhs from account committee raipur | कांग्रेस नेता व उनकी पत्नी ने समिति के खाते से पार किए 23 लाख रुपए, पहले भी कर चुके हैं ये कांड | Patrika News

कांग्रेस नेता व उनकी पत्नी ने समिति के खाते से पार किए 23 लाख रुपए, पहले भी कर चुके हैं ये कांड

locationरायपुरPublished: Jun 28, 2023 01:25:54 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur Crime News: बसंत कृपा सहकारी गृह निर्माण समिति मर्यादित के खाते से अध्यक्ष और उनके पति ने 23 लाख की राशि का गबन कर दिया।

Congress leader and his wife crossed 23 lakhs from the account of the committee
कांग्रेस नेता व उनकी पत्नी ने समिति के खाते से पार किए 23 लाख रुपए
CG Crime News: रायपुर। बसंत कृपा सहकारी गृह निर्माण समिति मर्यादित के खाते से अध्यक्ष और उनके पति ने 23 लाख की राशि का गबन कर दिया। मामले की जानकारी होने पर समिति के सदस्यों ने डीडी नगर थाने में समिति की अध्यक्ष अलका सिंह और उनके पति कांग्रेस नेता राकेश सिंह के खिलाफ शिकायत की है। समिति के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें, कांग्रेस नेता राकेश सिंह पूर्व में ही ठगी के मामले में जेल काट रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.