महंगाई का पारा हाई: टमाटर- हरी मिर्च रुपए 100, राहर दाल भी अब रुपए 155
रायपुरPublished: Jun 28, 2023 11:45:39 am
Raipur News: हफ्तेभर पहले तक 50-60 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपए के दाम पर पहुंचकर लाल हो गया है, तो हरी मिर्च के दाम में भी आग लगे हुए हैं।


महंगाई का पारा हाई: टमाटर- हरी मिर्च रुपए 100, राहर दाल भी अब रुपए 155
Chhattisgarh News: रायपुर। मानसून ने राहत की बारिश लाई। अब यही राहत किचन के बजट पर भारी पड़ रहा है। हफ्तेभर पहले तक 50-60 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपए के दाम पर पहुंचकर लाल हो गया है, तो हरी मिर्च के दाम में भी आग लगे हुए हैं। यह भी बाजार में 100 से 110 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।