scriptInflation high: tomato-green chili Rs 100, Rahar dal also155 raipur | महंगाई का पारा हाई: टमाटर- हरी मिर्च रुपए 100, राहर दाल भी अब रुपए 155 | Patrika News

महंगाई का पारा हाई: टमाटर- हरी मिर्च रुपए 100, राहर दाल भी अब रुपए 155

locationरायपुरPublished: Jun 28, 2023 11:45:39 am

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur News: हफ्तेभर पहले तक 50-60 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपए के दाम पर पहुंचकर लाल हो गया है, तो हरी मिर्च के दाम में भी आग लगे हुए हैं।

महंगाई का पारा हाई: टमाटर- हरी मिर्च रुपए 100, राहर दाल भी अब रुपए 155
महंगाई का पारा हाई: टमाटर- हरी मिर्च रुपए 100, राहर दाल भी अब रुपए 155
Chhattisgarh News: रायपुर। मानसून ने राहत की बारिश लाई। अब यही राहत किचन के बजट पर भारी पड़ रहा है। हफ्तेभर पहले तक 50-60 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपए के दाम पर पहुंचकर लाल हो गया है, तो हरी मिर्च के दाम में भी आग लगे हुए हैं। यह भी बाजार में 100 से 110 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.