
Raipur News: रायपुर . विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब सम्मेलन के बहाने कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगी। सम्मेलन की खास बात यह होगी कि इसमें सभी शीर्ष नेता एक मंच पर नजर आएंगे। इसके जरिए कार्यकर्ताओं के बीच एकता का संदेश देने का भी प्रयास होगा।
Raipur News:सत्ता और संगठन में बदलाव की चर्चा के बीच यह सम्मेलन वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच सेतू का काम करेगा। पहले कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत 2 जून को बस्तर से होगी। इसके बाद दुर्ग संभाग में 4 जून को, बिलासपुर संभाग में 7 को और सरगुजा संभाग का सम्मेलन अंबिकापुर में 12 जून को प्रस्तावित है।
फिलहाल रायपुर संभाग के सम्मेलन की तिथि तय नहीं हुई है।
Raipur News: हर सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सभी मंत्री, प्रभारी सचिव, तीन राष्ट्रीय सचिव, वर्तमान व पूर्व विधायक व सांसद, सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रदेश व जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
Raipur News: इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य, संभाग के जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सभापति, संभाग सभी निकायों के जनप्रतिनिधि, निगम-मंडल के अध्यक्ष व सदस्य, कृषि उपज मंडी व सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन के बाद शुरू होगा प्रशिक्षण
Raipur News: कांग्रेस ने 15 जून तक सभी संभागों में सम्मेलन करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद विधानसभावार प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत होगी। इसमें दिल्ली से प्रशिक्षकों को बुलाया जाएगा।
Raipur News: इसमें सोशल मीडिया के उपयोग से लेकर, केंद्र सरकार की नाकामियों, राज्य सरकार की उपलिब्धयों जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपडेट किया जाएगा।
सभी विधानसभा में संकल्प शिविर भी
Raipur News: वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस सभी विधानसभा में संकल्प शिविर भी करेगी। इसमें विधानसभा के सभी संभावित दावेदारों को एक मंच पर जाने का प्रयास किया जाएगा।
Raipur News: साथ ही इस बात का भी संकल्प लिया जाएगा कि प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाना है। बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस का यह फार्मूला काफी सफल हुआ है। टिकट वितरण में भी इस शिविर की महत्वपूर्ण भूमिका नजर आईं थीं।
Published on:
30 May 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
