छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रचार जोरों पर है। कांग्रेस की नेशनल मीडिया कोर्डिनेटर राधिका खेरा ने 8 नवंबर को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महतारी न्याय योजना के तहत बिना भेदभाव किए प्रति सिलेंडर रिफिलिंग पर घर की महिलाओं के खातों में 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।