11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MBBS की 2130 और BDS की 700 सीटों, प्रवेश के लिए इस माह जारी होगा काउंसलिंग शेड्यूल…

MBBS Counseling 2025: रायपुर प्रदेश में एमबीबीएस की 2130 व बीडीएस की 700 सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल इस माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
सपना अब हो रहा पूरा... 46 की उम्र में शुरू की MBBS, 47 में सेकंड ईयर, रायपुर के प्रमोद सिंह की अनोखी कहानी...(photo-patrika)

सपना अब हो रहा पूरा... 46 की उम्र में शुरू की MBBS, 47 में सेकंड ईयर, रायपुर के प्रमोद सिंह की अनोखी कहानी...(photo-patrika)

MBBS Counseling 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में एमबीबीएस की 2130 व बीडीएस की 700 सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल इस माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। अधिकारी ऑल इंडिया कोटे के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, इसके बाद ही स्टेट, मैनेजमेंट व एनआरआई कोटे के लिए कांउसलिंग होती है।

MBBS Counseling 2025: इस माह जारी होगा काउंसलिंग शेड्यूल

प्रदेश में 10 सरकारी व 5 निजी मेडिकल कॉलेज हैं, जहां एमबीबीएस कोर्स का संचालन किया जा रहा है। वहीं, एक सरकारी समेत 7 डेंटल कॉलेज चल रहे हैं। इस साल एक नया निजी डेंटल कॉलेज शुरू हो रहा है। इससे बीडीएस की 100 सीटें बढ़ गई हैं। इसमें आधी सीटें स्टेट कोटे के लिए होंगी। सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे की होती हैं।

इसमें छत्तीसगढ़ मूल के छात्रों को एडमिशन मिलता है, जबकि 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया व 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पूल के लिए आरक्षित है। जबकि निजी कॉलेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट तथा 15 फीसदी सीटें एनआरआई कोटे के लिए आरक्षित होती हैं। प्रदेश में नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में सबसे ज्यादा 230 सीटें हैं। दुर्ग में 200 सीटों पर पढ़ाई हो रही है। मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि प्रवेश के लिए दलालों के झांसे में न आएं। इससे बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है।