scriptCG Election result 2023 : डाक मतपत्रों की गिनती हुई पूरी, रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में कौन आगे कौन पीछे, देखिए | Patrika News
रायपुर

CG Election result 2023 : डाक मतपत्रों की गिनती हुई पूरी, रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में कौन आगे कौन पीछे, देखिए

Chhattisgarh Chunav Results Live Update: रायपुर के तीन सीट में बीजेपी आगे चल रही है। दक्षिण, पश्चिम, उत्तर में बीजेपी की बढ़त है। ग्रामीण में कांग्रेस लीड कर रही है।

रायपुरDec 03, 2023 / 09:41 am

Khyati Parihar

CG Election result 2023

CG Election result 2023 : डाक मतपत्रों की गिनती हुई पूरी, रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में कौन आगे कौन पीछे, देखिए

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हुई। जिसके बाद पहला रुझान सामने आ गए है। कांग्रेस 43 सीटों पर तो बीजेपी 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं दो सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।
बता दें कि रायपुर के दक्षिण, पश्चिम, उत्तर में बीजेपी आगे चल रही है। वहीं ग्रामीण में कांग्रेस लीड कर रही है। डाक मत पत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद अब एवीएम से मतों की काउंटिंग शुरू हो गई है। रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों में पोस्टल बैलेट के अब तक आए रुझान में भाजपा पांच सीटों में आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस केवल दो सीटों में आगे है।
यह भी पढ़ें

CG Election result 2023 : कांटे की टक्कर में भाजपा – कांग्रेस… रुझान में इस पार्टी ने मारी बाजी

7 विधानसभा में कौन कहां आगे

रायपुर पश्चिम – भाजपा आगे
रायपुर उत्तर – भाजपा आगे
रायपुर दक्षिण – भाजपा आगे
रायपुर ग्रामीण – कांग्रेस आगे
धरसींवा – भाजपा आगे
आरंग – कांग्रेस आगे
अभनपुर – भाजपा आगे

यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Election 2023 Results live table : 80 सीटों पर आया रूझान, कांग्रेस 43 सीटों से आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।

Hindi News/ Raipur / CG Election result 2023 : डाक मतपत्रों की गिनती हुई पूरी, रायपुर के 7 विधानसभा सीटों में कौन आगे कौन पीछे, देखिए

ट्रेंडिंग वीडियो