9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंत्रालय में पहचान बताकर दिया नौकरी दिलाने का झांसा, लोगों से लूटे 16 लाख

एक दंपत्ति ने मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 21 लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे लूट लिए

2 min read
Google source verification
chhattisgarh fraud news

मंत्रालय में पहचान बताकर दिया नौकरी दिलाने का झांसा, लोगों से लूटे 16 लाख

रायपुर. छत्तीसगढ़ में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। एक दंपत्ति ने मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 21 लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे लूट लिए। आरोपीयों ने लोगों से करीब १६ लाख रूपए लूट लिए। पीडि़तों की शिकायत पर देवेन्द्र नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

READ MORE: कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलसचिव और लिपिक को 4 साल की सजा

धमतरी जिले के ग्राम जोरातराई निवासी त्रिवेन्द्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। त्रिवेन्द्र ने बताया कि दिसंबर 2017 में उसका संपर्क आरोपी रूपेन्द्र वर्मा (34) निवासी बड़े मुनगी थाना मंदिर हसौद, रूपेन्द्र की पत्नी शालिनी वर्मा (28) और बेबी राव निवासी देवेन्द्र नगर से हुआ। आरोपियों ने देवेन्द्र नगर स्थित अख्तर मंजिल कार्यालय में सभी को बुलाया था।

यहां उन्होंने अपनी पहुंच बताकर मंत्रालय और अन्य विभागों में नौकरी लगाने का झांसा दिया। त्रिवेन्द्र ने 50 हजार रुपए दिए। वहीं त्रिवेन्द्र के अलावा सनत साहू से 60 हजार, कोमल साहू से 1 लाख, लेखराम साहू से 25 हजार, गोपी चंद से 50 हजार, संदीप निषाद से 1 लाख 20 हजार, धनेन्द्र साहू से 90 हजार, पवन नारायण साहू से 80 हजार, शेष नारायण वर्मा से 1 लाख, जगन्नाथ साहू से 2 लाख, मनोज साहू से 60 हजार, हरिशंकर साहू से 80 हजार, घनश्याम साहू से 70 हजार, चितेश्वर साहू से 50 हजार, देवेन्द्र निर्मलकर से 70 हजार, खिलेश्वर साहू से 30 हजार, हितेश साहू से 80 हजार, वेद प्रकाश साहू से 70 हजार, कामदेव साहू से 50 हजार, सावित्री साहू से 70 हजार और संजय यादव से 70 हजार रुपए लिए हैं। इसके अलावा और भी लोगों से आरोपियों के धोखाधड़ी करने की आशंका है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

READ MORE: सिम्स में कोई नहीं बनना चाहता अधीक्षक, परेशान होकर दो डॉक्टर छोड़ चुके हैं नौकरी

पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पर अब तक आरोपी तक नही पहुंच पाई है। पुलिस ने पीडि़तों को आश्वासन दिया है कि जल्द वो आरोपीयों तक पहुंच जाएगी।