27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 4 नवबर को होगा गो-विज्ञान परीक्षा, सीएम साय ने अभियान का किया शुभारंभ

CG News: मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो न केवल आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: 4 नवबर को होगा गो-विज्ञान परीक्षा,सीएम साय ने अभियान का किया शुभारंभ

गो-विज्ञान परीक्षा अभियान का सीएम ने किया शुभारंभ (Photo Patrika)

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में राज्य गो-संरक्षण एवं संवर्धन समिति के गो-विज्ञान परीक्षा अभियान 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान के पोस्टर का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गो-सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो न केवल आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान में गो-सेवा के साथ-साथ घर-घर किचन गार्डन निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है, जो जनस्वास्थ्य सुधार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध राठी ने मुख्यमंत्री को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा आगामी 4 नवबर 2025 को प्रदेशभर में गो-विज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य जनसामान्य में गो-वंश के महत्व, पारिस्थितिक तंत्र में उसकी भूमिका, ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम में योगदान तथा पंचगव्य के वैज्ञानिक पक्षों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है।