
महिला से गैंगरेप मामले में दरिंदों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म-मारपीट का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर/तिल्दा/इंदर कोटवानी. छत्तीसगढ़ की राजधानी से करीब 50 किमी दूर तिल्दा इलाके में शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां तंत्र विद्या के नाम पर तांत्रिक ने घिनौने करतूत को अंजाम दिया है। इलाज के लिए आई युवती के साथ तांत्रिक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
दरअसल, मामला धरसींवा थाना का है। मिली जानकारी के अनुसार इसी इलाके का रहने वाला एक शख्स की बेटी की तबियत खराब रहती थी। पिता ने बेटी के झाड़-फूंक से इलाज के लिए तांत्रिक से संपर्क किया और बीमारी के बारे में बताया। तांत्रिक ने पिता की बातों को सुनकर बीमार युवती को झाड़-फूंक से ठीक कराने का दावा किया।
लेकिन पिता तांत्रिक के गलत इरादों को समझ नहीं पाया और उसके झांसे में आ गया। तांत्रिक ने युवती को इलाज शुरू किया। लेकिन तांत्रिक झाड़-फूंक के बहाने युवती को नशीली दवा पिलाकर उसका यौन शोषण करता रहा।उसके घिनौने करतूतों के बारे में किसी को न पता न चले इसके लिए युवती को धमकाता रहा। लेकिन युवती ने पिता को तांत्रिक के घिनौने करतूतों के बारे में बताया।
बेटी की बात सुनकर पिता आगबबूला हो गया और उसने तुरंत धरसींवा थाने में जाकर तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी तांत्रिक फरार है।
Crime in Raipur से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
03 Jul 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
