इसके बाद मृतका के जेठ दिनेश यादव, जेठानी धर्मिन यादव और देवर लेखराम ने भी पड़ोसी महिला का समर्थन करते हुए कालिंद्री को टोनही कहकर प्रताडि़त किया। इससे दुखी होकर महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए प्रेरित करने और टोनही प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है।