
Crime News: राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा के बेमता गांव में एक युवक की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। उसकी लाश हाईवे किनारे खेत में मिली है। अज्ञात आरोपी ने बड़ी बेरहमी से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब लोगों ने खून से सनी लाश देख दंग रह गए। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा।
पुलिस ने मृतक की पहचान राजू भट्ठ 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो सांकरा का निवासी था। जानकारी के अनुसार, राजू भट्ठ अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर नया रायपुर स्थित सिंचाई विभाग में कार्यरत था। बीते 15 दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें मिलने से पुलिस को आशंका है कि शराब सेवन के दौरान किसी विवाद में उसकी हत्या की गई हो सकती है।
फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। संदेह है आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी। अलग-अलग पहलुओं को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।
Updated on:
01 May 2025 02:13 pm
Published on:
01 May 2025 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
