
Crime News: राजधानी रायपुर में एक प्रेमी जोड़े ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने गुस्से में पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना में उसे सिर पर चोट आई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। बताया कि दोनों सड़क पर खुलेआम अश्लील हरकत कर रहे थे। वहीं मना करने पर मारपीट कर दी।
यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार इलाके का है। यहां युवक-युवती को खुलेआम अश्लील हरकत करने से टोकना एक डॉक्टर को भारी पड़ गया। युवक ने डॉक्टर की जमकर पिटाई। जान लेने के इरादे से उनके सिर पर पत्थर से हमला किया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने तलाशी अभियान आरोपी युवक को गिरतार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक कमल विहार के सेक्टर-9 में सड़क पर ही युवक और युवती अश्लील हरकत कर रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे डॉक्टर सुजीत परिहार ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इससे युवक-युवती नाराज हो गए। इसके बाद युवक ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर पत्थर से कई वार किए। इसके बाद युवक-युवती दोनों बाइक से मौके से फरार हो गए। घायल सुजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। बाद में आरोपी युवक को दबोच लिया।
Published on:
06 May 2025 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
