
Cyber Crime: अननोन कॉल रिसीव करना पड़ रहा महँगा, मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर स्कैमर्स कर रहे घपला
रायपुर। Cyber Crime: साइबर ठगों ने लोगों को नए तरीके से ठगना शुरू कर दिया है। अब उनका एक कॉल रिसीव करते ही पूरा फोन हैक कर लेते हैं। इसके बाद उस नंबर से रजिस्टर्ड बैंक खाते से पूरी रकम पार कर देते हैं। सरस्वती नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है। दो अनजान नंबरों से उन्हें कॉल आया। इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपए से ज्यादा पार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
कोटा कॉलोनी निवासी शेषनारायण कसार के मोबाइल पर 23 अक्टूबर को दो अनजान मोबाइल नंबरों से कॉल आया। उन्होंने कॉल रिसीव किया, तो उनका मोबाइल हैक हो गया। फिर उनके मोबाइल में कॉल फारवर्ड एक्टिव हो गया। इसके कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 10 बार ट्रांजेक्शन हो गए। इससे उनके बैंक खाते से 96 हजार 726.06 रुपए का आहरण हो गया। इसकी जानकारी उन्हें एसबीआई बैंक से मिली। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की।
दोबारा कॉल करने लगे
पीड़ित के बैंक खाते से रकम निकलने के बाद भी आरोपी साइबर ठग उन्हें कॉल करने लगे। इससे पीड़ित परेशान हो गया। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पीड़ित ने किसी को न तो ओटीपी नंबर बताया था और न ही किसी का एसएमएस आया था।
क्या होता कॉल फारवर्ड स्कैम
कॉल फॉर्वर्डिंग स्कैम काफी बढ़ रहा है। इसमें साइबर ठग मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर कॉल करते हैं। फिर कहते हैं कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है या आपके सिम कार्ड में कोई समस्या आ गई है। इसके बाद क्विक सॉल्यूशन बताते हुए अपने फोन से 401 से शुरू होने वाला एक नंबर डायल करने कहते हैं। ऐसा करते ही उस मोबाइल के सभी कॉल ठग के एक नंबर ही पर फॉरवर्ड हो जाएंगे।
Published on:
26 Nov 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
