7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Crime: महिला से 25 लाख की ठगी, मास्टरमाइंड के खाते में 12 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 4 गिरफ्तार…

Cyber Crime: विदेशी ज्वैलरी ऑनलाइन बेचने का झांसा देकर महिला से 25 लाख ठगने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों ने ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगी की थी। इसका मास्टरमाइंड साकुर है।

2 min read
Google source verification
Cyber Crime

Cyber Crime: विदेशी ज्वैलरी ऑनलाइन बेचने का झांसा देकर एक महिला से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने साइबर ठगों को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का देशभर में नेटवर्क है। कई राज्यों में इनके बैंक खाताधारक हैं। इन बैंक खातों में ठगी का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इसके बाद यहां से देश के बाहर पैसा भेजा जा रहा है।

Cyber Crime: ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगी

मामले का खुलासा करते हुए आमानाका टीआई सुनील दास ने बताया कि मई माह में अनुराधा नाम की महिला को साइबर ठगों ने कॉल किया था। उस समय ऑनलाइन विदेशी ज्वैलरी, मोबाइल, कपड़ा आदि सस्ते में बेचने दिया था। महिला ने कुछ ज्वैलरी ऑनलाइन खरीदा था। इसके बाद आरोपियों ने कभी डिलीवरी चार्ज तो कभी कस्टम टैक्स आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में 25 लाख 20 हजार 700 रुपए ले लिया।

इसके बाद भी आरोपियों ने उनका सामान नहीं भेजा। इसकी शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। जांच के दौरान झारखंड के धनबाद से साकुर अहमद, राजा मुराद, अरशद अंसारी और मोहम्मद सबा करीम को पकड़ा गया। आरोपियों ने ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगी की थी। इसका मास्टरमाइंड साकुर है।

यह भी पढ़ें: Cyber Crime: साइबर ठगी से खुद को कैसे बचाएं? अपनाएं ये आसान टिप्स…

धनबाद में मिला लोकेशन, भेजी टीम

मामले की जांच के दौरान आरोपियों ने पीडि़ता से जिन बैंक खातों में रकम जमा करवाया था। उन बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबरों का लोकेशन झारखंड के धनबाद में दिखा रहा था। इसके बाद आमानाका टीआई दास के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना हुई। पुलिस के धनबाद पहुंचते ही ठगों को भनक लग गई। वे लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलने लगे। पुलिस की टीम भी तकनीकी जांच के जरिए लगातार उनका पीछा करती रही। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

12 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन

Cyber Crime: साकुर बैंक खातों की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसके बैंक खातों में करीब 12 करोड़ के ट्रांजेक्शन का पता चला है। आरोपियों का अलग-अलग राज्यों में नेटवर्क फैला है। अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी करते हैं। इसके बाद ठगी के पैसों को देश के बाहर भी भेजते हैं। ठगी में इस्तेमाल हुए मोबाइल नंबर भी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।